Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कानपुर में छापे पर बनेगी फिल्म 'रेड-2' अजय देवगन फ़िर कसेंगे काले धंधों पर शिकंजा!

मुंबई – बॉलीवुड के फेमस निर्माता कुमार मंगत पाठक ने मंगलवार को अपनी 2018 की फिल्म “रेड” की अगला पार्ट ‘रेड 2’ बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कि उनकी ये फिल्म कानपुर और कन्नौज में इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घरों और कारखाने में कई छापों की रियल स्टोरी पर आधारित होगी.दरअसल कुमार मंगत पाठक हाल ही में काशी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए वारणसी पहुंचे थे. जहां ‘दृश्यम’ और ‘खुदा हाफिज’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले पाठक ने कहा कि उन्होंने ‘रेड-2’ बनाने का मन बना लिया है, जिसमें दर्शकों को जैन के घर की तरह दीवारों से पैसे निकलते हुए भी दिखाई देंगे.

अजय देवगन, सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज अभिनीत, “रेड” 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी पर आधारित थी. ये छापेमारी भारतीय इतिहास में तीन दिन और दो रात तक चलने वाली सबसे लंबी छापेमारी थी. पीयूष जैन को रविवार को कानपुर में उनके घर और कन्नौज के घर और कारखाने पर जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) द्वारा छापे के बाद गिरफ्तार किया गया था. जिसमें लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलोग्राम सोना और 250 किलोग्राम चांदी की बरामदगी हुई थी.

वर्ष 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेड में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने अमय पटनायक का किरदार निभाया था। शानदार अभिनय के लिए अजय देवगन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब यह देखना होगा कि क्या रेड 2 में भी अजय देवगन की वापसी होगी। पैनल चर्चा के दौरान हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के विकास के लिए यूपी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की पहल से प्रदेश के विभिन्न शहरों में रहने वाले कलाकारों को मंच मिलेगा। रंगमंच की छुपी हुई प्रतिभाएं बाहर आएंगी। संगीत, नृत्य में महारत के साथ अपने अभिनय कौशल को दिखाने का कलाकारों को दुनिया भर में मौका मिलेगा। फिल्म उद्योग से जुड़ने वाले हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Back to top button