मुंबई – सोनी टीवी (Sony Tv) के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2’ (India’s Best Dancer 2) का ‘रेस टू फिनाले’ जितना सोचा था उतना रोमांचक नहीं हो पाया क्योंकि टॉप 8 में से दो कंटेस्टेंट्स ने सेमि फिनाले राउंड में परफॉर्म किए बिना शो से एग्जिट कर दिया. 4 रियलिटी शो जीतकर पहले ही अपने आप को साबित करने वाले कर्नाटक के डांसर संकेत गावकर (Sanket Gaonkar) को इस शो का विनर माना जा रहा था. अपने कैंसर से लड़ रहे पिता के इलाज के लिए लगने वाले पैसों के लिए संकेत इस शो में शामिल हुए थे. हालांकि, 10 दिन पहले उनके पिता का निधन हो गया.
असम से मुंबई आकर फूड डिलीवरी का काम करने वाले ‘फूड डिलीवरी बॉय’ दिब्बय दास (Dibbay Das) ने अपने कोरियोग्राफर पंकज के साथ मिलकर इंडियाज बेस्ट डांसर में कमाल के परफॉर्मेंस दिए थे. हालांकि, उन्हें उनकी आंखों के ठीक ऊपर हुए ‘फ्रैक्चर’ की वजह से डॉक्टर ने डांस न करने की सलाह दी और इसलिए दिब्बय को यह शो क्विट करना पड़ा. हालांकि, उनका फैसला जजों के लिए भी काफी ज्यादा शॉकिंग था लेकिन उनके सामने और कोई भी पर्याय नहीं था.
संकेत के पिता का निधन होने की खबर शेयर करते हुए मनीष पॉल ने कहा था कि संकेत आने वाले हफ्ते में परफॉर्म करेंगे लेकिन इस हफ्ते भी संकेत गावकर इंडियाज बेस्ट डांसर के ‘रेस टू फिनाले’ में शामिल नहीं हो पाए और उनके जैसा टैलेंटेड डांसर बाहर होने के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच की स्पर्धा लगभग कम हो गई. हालांकि, संकेत ने खुद अब तक अपने शो के क्विट करने का कारण स्पष्ट नहीं किया है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि पिता के निधन की वजह से ही संकेत ने शो क्विट किया होगा.