Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग गुपचुप वेकेशन पर गई थीं श्रद्धा कपूर,वायरल तस्वीर ने मचाई सनसनी

मुंबई – श्रद्धा कपूर अपनी फिल्मों और खूबसूरती को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के निजी जीवन की खूब चर्चा रहती है। खासकर, उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड से जुड़ी खबरों को लेकर नेटिजन्स काफी सक्रिय रहते हैं। कुछ दिनों से श्रद्धा का नाम राहुल मोदी के साथ जोड़ा जा रहा है। अब एक इंस्टाग्राम पोस्ट के आधार पर प्रशंसक अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों गुपचुप पहाड़ों में छुट्टियां मना रहे हैं।

श्रद्धा कपूर ने छुपकर बॉयफ्रेंड संग बिताई छुट्टियां

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

दरअसल, अब उन्हें रश्मिका मंदना से कम्पेयर किया जा रहा है। जिस तरह से फैंस रश्मिका और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा की चोरी पकड़ते हैं, इस बार वैसे ही उन्होंने राहुल और श्रद्धा की चोरी पकड़ ली है। दोनों की वकेशन फोटोज में अब फैंस को इनके साथ होने का हिंट मिल गया है। बता दें, श्रद्धा कपूर ने 16 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी 2 तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें एक्ट्रेस एक गिलास रूम में बैठी हुई थीं और उनके पीछे खूबसूरत वादियां नजर आ रही थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस से सवाल भी किया था कि ‘कहां हूं मैं?’

श्रद्धा ने साझा कीं तस्वीरें

16 अप्रैल को अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर अपने प्रशंसकों को सोच में डाल दिया। तस्वीर में श्रद्धा एक सोफे पर बैठी हैं और उनके पीछे खूबसूरत पहाड़ों का नजारा है।

तीन दिन पहले राहुल मोदी भी पहाड़ों में से शेयर की थी तस्वीर

तीन दिन पहले श्रद्धा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी की बहन सोनिका मोदी ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी, जिसमें वह ठीक उसी तरह के पहाड़ों वाले स्थान पर बैठे हैं। बता दें कि श्रद्धा ने भी सोनिका की पोस्ट को पसंद किया है।

तस्वीरों से मिला सबूत

अब एक्ट्रेस कहां थीं ये तो पता नहीं चल पाया है लेकिन किसके साथ थीं ये यूजर्स जरूर जान गए हैं। दरअसल, अब उनकी चोरी खुद फैंस ने पकड़ ली है। बता दें, अब श्रद्धा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी की एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इसे खुद राहुल की बहन ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। इस फोटो में राहुल किताब पढ़ते हुए कैंडिड पोज दे रहे हैं। लेकिन लोगों की नजरें उनके पीछे दिख रहे नजारे पर जा ठहरी हैं। दरअसल, राहुल के पीछे दिख रही वादियां वैसी ही लग रही हैं जैसी श्रद्धा की तस्वीर में नजर आ रही थी। साथ ही वो रूम भी एक ही लग रहा है।

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

यानी अब ये दोनों भी रश्मिका और विजय की तरह कुछ दिन आगे-पीछे फोटोज शेयर कर अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने की कोशिश कर रहे हैं। खैर अब लोगों ने कमेंट करते हुए इनकी पोल खोल दी है। अब एक शख्स ने इनके मजे लेते हुए राहुल की तस्वीर पर कमेंट किया, ‘पीछे का व्यू कहीं देखा-देखा लग रहा है।’ तो एक ने लिखा, ‘सेम-सेम।’ कोई बोला, ‘समझ रहे हो।’ वहीं, श्रद्धा के एक फैन ने लिख दिया, ‘आशा है कि हमें शादी में आमंत्रित किया गया है।’ किसी ने चिढ़ाते हुए कहा, ‘रिश्ता पक्का समझे?’किसी और ने कहा, “ओह्ह पीछे का व्यू वही क्यों लग रहा है.” एक कहा, “हे भगवान, मैं उनके लिए बहुत खुश हूं.”

प्रशंसकों ने लगाया अनुमान

श्रद्धा ने जैसे ही पहाड़ों वाली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की तो नेटिजन्स और प्रशंसकों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। चारों तरफ से कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘पीछे का दृश्य एक जैसा क्यों लग रहा है?’ वहीं, दूसरे प्रशंसक ने लिखा, ‘रिश्ता पक्का समझें?’ वहीं, कई यूजर्स ने दावा किया कि श्रद्धा और राहुल दोनों ने एक ही जगह तस्वीर ली है।

इस फिल्म लेखक को डेट कर रही हैं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा पिछले कुछ समय से फिल्म लेखक राहुल मोदी के साथ कथित प्रेम संबंधों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उनके गले में ‘आर’ शब्द का लॉकेट भी दिखा। ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिखने वाले राइटर राहुल के साथ रिश्ते की खबरों को तब और बल मिला जब प्रशंसकों ने श्रद्धा की शेयर की गई छुट्टियों की तस्वीर और राहुल की तस्वीर से समानताएं पाईं। श्रद्धा कपूर के लाख कोशिशों के बावजूद उनके कुछ शातिर फैंस ने ये पता लगा ही लिया की वह लेखक राहुल मोदी के साथ हॉलिडे का आनंद उठा रहे रही हैं।

अभी तक अपने रिलेशनशिप को रिवील नहीं किया

बता दें कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि, कपल कई बार साथ में स्पॉट हो चुके हैं. हाल ही में, श्रद्धा कपूर ने तब सुर्खियां बटोरीं, जब उनका और राहुल मोदी का प्री-वेडिंग इवेंट का एक अनदेखा वीडियो इंटरनेट पर सामने आया था. राहुल को श्रद्धा को अपने करीब रखते हुए देखा जा सकता था. दोनों पॉप सिंगर रिहाना के कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे.

कृति सेनन की राह पर निकलीं श्रद्धा कपूर

अगर आपको याद हो तो होली के मौके पर कृति सेनन ने पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में उन्होंने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया को तो नहीं लिया, लेकिन उनकी तस्वीरों से फैंस ने ये अंदाजा लगा लिया था कि एक्ट्रेस किसके साथ पार्टी कर रही हैं। कुछ ऐसा ही श्रद्धा कपूर ने भी किया, लेकिन प्रशंसकों ने पाया कि राहुल की हालिया तस्वीर में श्रद्धा की तस्वीर की तरह ही बैकग्राउंड है।पिछले महीने, श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आरामदायक बैंगनी नाइट ड्रेस पहने हुए कई तस्वीरें साझा की थी. फैंस अब श्रद्धा और राहुल मोदी की पोस्ट को लेकर दिलचस्पी जगाते रहते हैं.

श्रद्धा कपूर का वर्क फ्रंट

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के आगामी कार्यों की बात करें तो वह अमर कौशिक की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आएंगी। श्रद्धा के साथ फिल्म में पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव भी अहम भूमिका निभाएंगे।

Back to top button