x
ट्रेंडिंगबिजनेस

आनंद महिंद्रा ने रिक्शा चला रहे दिव्यांग शख्स को दिया जॉब का ऑफर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा इंटरनेट की दुनिया में काफी एक्टिव रहते है, यही कारण है कि उनके द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है. हाल के दिनों में उनके द्वारा शेयर किया गया वीडियो लोगों को चर्चा में है, जिसमें एक शख्स बिना हाथ-पैरों एक मॉडिफाइड रिक्शा चला रहा है. शख्स की इस हिम्मत ने आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित किया हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दिव्यांग व्यक्ति को सड़क पर एक वाहन चलाते देखा गया जिसे उसने अपने हिसाब से मोडिफाई कर बनाया है, और वह इसके जरिए अपने परिवार का पेट भरने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में ये व्यक्ति कहता है वो इस गाड़ी को 5 साल से चला रहा है. उसके घर में पत्नी के अलावा 2 छोटे बच्चे भी हैं. उसके पिता बूढ़े हो चुके हैं. परिवार की देखभाल और खर्च चलाने के लिए वो इस गाड़ी को चलाता है. इस शख्स से बात करे लोगों की आवाज सुनकर और गाड़ियों की आवाजाही देखकर ये लगता है कि ये शख्स दिल्ली में ही अपने रिक्शा को चला रहा है.

हम सभी जानते हैं कि इंसान परिस्थितियों से लड़कर ही जीना सीखता है और जो परिस्थितियों के सामने घुटने टेक देता है वह जिंदगी की जंग हार जाता है और जो लोग परिस्थिती से लड़ना जानते हैं उनका समय एक दिन जरूर बदलता है, जैसा कि इस शख्स का बदला, जिसके संघर्ष की आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

वीडियो में शेयर करते हुए लिखा, ‘ आज मुझे अपनी टाइमलाइन पर यह मिला. मुझे यह नहीं पता कि यह कितना पुराना है या कहां का है, लेकिन मैं इस सज्जन से चकित हूं, ये जेंटलमैन शारीरिक चुनौतियों का सामना तो कर रहे हैं, लेकिन कुदरत ने उन्हें जो दिया है वो उससे ही खुश है और इसके लिए आभारी है. इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘ आगे उद्योगपति महिंद्रा ने Mahindra Logistics को टैग करते हुए कहा है कि क्या वे इस शख्स को महिंद्रा के लास्ट माइल डिलीवरी प्रोजेक्ट में बिजनेस एसोसिएट बना सकते हैं? सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई दिव्यांग व्यक्ति के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है.

Back to top button