x
कोरोनाभारत

आज से 15-18 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दुनिया में अपना कहर मचा चुकी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ हर किसी देश में वेक्सिनेशन की मुहीम बड़े पैमाने पर चल रही है। क्यूंकि अब तक किसी भी देश के पास इसके अलावा और कोई इलाज ढूंढने में सफलता नहीं मिल पायी है।

भारत में भी कोरोना वायरस के सामने जंग जीतने के लिए सर्वव्यापी वेक्सिनेशन का कार्यकम चलाया गया था। जिसके तहत अब बच्चो को भी वेक्सिनेशन देने का कार्यक्रम शुरू किया गया। भारत में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। आज से करीब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का ऐलान किया था। हेल्थ मिनिस्टर Dr Mansukh Mandaviya ने ट्वीट कर कहा की बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित! नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के #COVID19 टीकाकरण हेतु COWIN पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहें है। मेरा परिजनों से आग्रह है की पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रेजिस्ट्रेशन करें।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया है कि 15-18 आयु वर्ग को केवल Bharat Biotech की ‘Covaxin’ की ही डोज दी जाएगी. इसके लिए ‘Covaxin’की अतिरिक्त डोज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी जाएगी। इसके लिए सभी संभावित लाभार्थी 1 जनवरी, 2022 से Co-WIN पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। वहीं आप 3 जनवरी, 2022 से सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वॉक-इन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते है। जो बच्चे 2007 या उससे पहले जन्में है, ये वैक्सीन सिर्फ उन्हीं के लगाई जाएगी। 15 साल से छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

ऐसे करवाए रजिस्ट्रेशन :

  • सबसे पहले gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • अगर आप कोविन पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • यहां आपको बच्चे का नाम, उम्र जैसी कुछ जानकारियां देनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।
  • फिर आप अपने इलाके का पिन कोड डालें।
  • आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।
  • इसके बाद तारीख और समय के साथ अपना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करें।

ये सबकुछ करने के बाद आप वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपने बच्चे को कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से पहले आपको आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी, जो रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है। बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन सरकारी सेंटर पर होगा। साथ ही निजी अस्पताल में भी आप बच्चे को वैक्सीन लगवा सकते है। सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी। जबकि निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत चुकानी होगी।

जरूरी डॉक्यूमेंट :
छोटे बच्चों के पास वोटर आईडी जैसे दस्तावेज मौजूद नहीं होते तो इसकी जगह Aadhaar Card का इस्तेमाल किया जाएगा। जिन बच्चों के पास Aadhaar नहीं हैं, उनके स्कूल के आईडी कार्ड से भी वैक्सीन स्लॉट बुक कराया जा सकेगा। इसके अलावा सेंटर पर जाकर भी वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा।

मां-बाप के मोबाइल से कराएं रजिस्ट्रेशन :
जो बच्चे मोबाइल इस्तेमाल नहीं करते है, वो माता-पिता के मोबाइल नंबर से भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। नियम के मुताबिक एक मोबाइल से चार लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा।

Back to top button