x
खेल

क्रिकेट के रोमांच से भरपूर है जनवरी 2022, देखें शेड्यूल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – जनवरी की दस्तक के साथ नया साल शुरू. और, इस नए साल में भी क्रिकेट का रोमांच कम नहीं पड़ने वाला. जनवरी महीने में तो सिर्फ क्रिकेट ही क्रिकेट है. इतने मैच और सीरीज कि देखने के लिए शायद आपके पास वक्त ना हो. तो चिंता किस बात की.

बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा : क्रिकेट के अंदाज में साल 2022 की शुरुआत बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 1-5 जनवरी के बीच खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 9-13 जनवरी के बीच क्राइस्टचर्च में होगा.

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा : भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उसे 3 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है. दोनों देशों के बीच पहले टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला साल 2021 में 26-30 दिसंबर के बीच खेला जा चुका है. लेकिन अब बाकी बचे मुकाबले जनवरी 2022 में होंगे. टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में 3-7 जनवरी, जबकि तीसरा और आखिरी मैच केपटाउन में 11-15 जनवरी के बीच खेला जाएगा. टेस्ट के बाद वनडे सीरीज के 3 मुकाबले 19, 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे.

इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा ( द एशेज) : 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस सीरीज के पहले 3 मैच दिसंबर 2021 में खेले जा चुके हैं. और, बाकी बचे दो मुकाबले जनवरी 2022 में होंगा. एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 5-9 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जबकि 5वां और आखिरी टेस्ट 14-18 जनवरी के बीच होबार्ट में खेला जाएगा.

आयरलैंड का वेस्ट इंडीज दौरा : जनवरी 2022 में 3 वनडे और 1 T20 की सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड की टीम वेस्ट इंडीज दौरे पर होगी. वनडे मुकाबले 8, 11 और 14 जनवरी को जमैका में खेले जाएंगे. जबकि 16 जनवरी को इकलौता T20 मैच भी जमैका में ही होगा.

न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा : जनवरी की आखिर से फरवरी के पहले हफ्ते तक न्यूजीलैंड की टीम चैपल-हेडली ट्रॉफी में शिरकत करने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया में होगी. ये दौरा 3 वनडे की सीरीज का होगा, जिसकी शुरुआत 30 जनवरी से होगी.

इंग्लैंड का वेस्ट इंडीज दौरा : 5 T20 मैचों की सीरीज खेलने के इरादे से इंग्लैंड की टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर होगी. इस सीरीज का आगाज यानी कि पहला T20 मैच दोनों टीमों के बीच 22 जनवरी से होगा. इसके अलावा बाकी 4 मुकाबले 23, 26, 29 और 30 जनवरी को खेले जाएंगे.

पाकिस्तान सुपर लीग : IPL की शुरुआत में बेशक अभी वक्त हो पर 27 जनवरी 2022 से पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL के अगले सीजन की शुरुआत होने जा रही है. 27-31 जनवरी के बीच इसके 7 मैचों का आयोजन होना है.

बिग बैश और सुपर स्मैश : ऑस्ट्रेलिया की T20 लीग बिग बैश का रोमांच दिसंबर 2021 से ही जारी है. ये रोमांच जनवरी 2022 में भी बरकरार रहेगा. बिग बैश का फाइनल मुकाबला 28 जनवरी 2022 को खेला जाना है. उधर नवंबर 2021 से ही शुरू न्यूजीलैंड की T20 लीग सुपर स्मैश का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा.

महिला क्रिकेट में भी हलचल भरपूर : जनवरी 2022 में एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के इरादे से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी. ये टेस्ट 27-30 जनवरी के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 3 T20 और 5 वनडे सीरीज खेलने के इरादे से वेस्ट इंडीज की महिला टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर होगी. T20 सीरीज के मुकाबले 18, 20 और 22 जनवरी को खेले जाएंगे. जबकि वनडे सीरीज के शुरुआती 3 मैच 25, 28 और 31 जनवरी को खेले जाएंगे.

Back to top button