मुंबई – सलमान खान (Salman Khan) की हिट कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को लेकर बहुत लंबे समय से चर्चा चल रही है. कभी इस फिल्म के बनने की खबर आती है तो कभी ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली जाती है. अब फिर इस फिल्म के बनने की खबर ने जोर पकड़ लिया है. खबरें आ रही है कि इस फिल्म के अगले पार्ट के लिए मेकर्स ने खास तैयारी शुरू कर दी है.
इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान के साथ डेजी शाह (Daisy Shah) नजर आएंगी. डेजी शाह सलमान के साथ 2014 में आई फिल्म ‘जय हो’ और 2018 में ‘रेस 3’ में नजर आईं थीं. रिपोर्ट के अनुसार अनीस बज्मी ने अपनी फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ जो कि नो एंट्री की सीक्वल ही होगी, उसमें सलमान को साइन कर लिया है और जल्द ही वो इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे. इस फिल्म के बारे में कई दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि वह सलमान इसमें ट्रिपल रोल में नजर आएंगे. सलमान के अलावा इस फिल्म के अन्य एक्टर अनिल कपूर और फरदीन खान वो भी ट्रिपल रोल करते नजर आ सकते हैं और इन सभी 9 किरदारों के लिए अलग-अलग एक्ट्रेसेज को कास्ट करने की तैयारी है.
ऐसा भी बताया जा रहा है कि इनमें से एक डेजी शाह जो कि सलमान खान के साथ ‘जय हो’ और ‘रेस 3’ में नजर आ चुकी हैं, उन्हें कास्ट कर लिया गया है. इनके लेकर चार एक्ट्रेस का नाम तय हो चुका है. सूत्रों के अनुसार नो एंट्री के सीक्वल की प्लानिंग 6 सालों से चल रही है अब जाकर स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है. मेकर्स ने पुरानी कास्ट अनिल कपूर, फरदीन खान और सलमान खान को रखने के फैसला किया है. इनमें 9 एक्ट्रेस होंगी जिनमें से 4 यानी बिपाशा बसु, सेलिना जेटली, लारा दत्ता और डेजी शाह चुनी जा चुकी हैं.