Close
कोरोनाभारत

न्यू ईयर के जश्न से पहले देश में बढ़ रहा है ओमिक्रोन का खतरा

नई दिल्ली – देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेज गति से बढ़ते दिख रहे है। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट ओमिक्रोन जंगल में फैलती आग की तरह फैलता जा रहा है। जिससे न ही सिर्फ राज्य सरकार केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। फ़िलहाल देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के नए मामले 950 के आंकड़े को पार कर गया है।

दिल्ली और गुजरात में बुधवार को Covid19 के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है जबकि पंजाब में ओमिक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। केंद्र और राज्यों के आंकड़ों के अनुसार, देश में Covid19 मामलों की कुल संख्या एक महीने से थोड़ा अधिक समय बाद 10,000 को पार कर गई है। 26 नवंबर को Covid19 के कुल 10,549 मरीज मिले थे। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना में इस स्वरूप के अधिकांश नए मामले सामने आए है। महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 85 और मरीजों के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में इस स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है।

पंजाब में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इस महीने 36 वर्षीय एक व्यक्ति स्पेन से राज्य में आया था जिसके नमूने की जांच में वायरस के इस स्वरूप की पुष्टि हुई है। वायरस के इस नए स्वरूप से प्रभावित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 22 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया कि भारत में एक दिन में Covid19 के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 और 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है।

अब बढ़ते खतरे की वजह से कई राज्यों ने पाबंदी लगाना भी शुरू कर दिया है। नाइट कर्फ्यू से लेकर धारा 144 तक, कई सख्त फैसले लिए जा रहे है। गुजरात में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। MP में भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है। जिन 18 प्लस लोगों ने वैक्सीन की डोज नहीं ली है, उन्हें MP में सिनेमा हॉल, पूल, क्लब, स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी पांबदियों का दौर शुरू हुआ है। वहां पर रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। शादियों को लेकर भी 200 मेहमानों की सीमा तय कर दी गई है।

Back to top button