x
टेक्नोलॉजी

इस बेहतरीन फीचर की वजह से बिना सिम के चलेगा आपका iPhone


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – IPhone प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। iPhone 14 और iPhone 15 के फीचर्स को लेकर अभी से कई तरह की खबरें आ रही है। iPhone का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है कि साल 2022 में Apple एक धमाकेदार iPhone बाजार में उतारने वाला है। जो बिना सिम कार्ड के ही काम करेगा।

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि Apple एक नए iPhone 15 Series डिवाइस पर काम कर रही है। हालांकि इसके लिए लोगों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस डिवाइस को अगले साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग iPhone में आपको फिजिकल सिम कार्ड देखने को नहीं मिलेगा, बल्कि नए iPhone में e-SIM का सपोर्ट दिया जाएगा। यूजर्स को ई-सिम सपोर्ट के अलावा 2TB तक की स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए 48MP का कैमरा लेंस दिया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार iPhone 15 Pro में 4k से 8k तक का वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेगा।

ब्राजील की वेबसाइट ब्लॉग डीओ iPhone ने दावा किया था कि साल 2023 में लॉन्च होने वाले iPhone 15 Pro मॉडल में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं होगा। मैकरियूमर्स की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple ने प्रमुख अमेरिकी वाहकों को सितंबर 2022 तक केवल e-SIM स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी करने की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max में फिजिकल सिम के साथ e-SIM का ऑप्शन दिया गया था, लेकिन अब चर्चा है कि Apple फिजिकल सिम कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से खत्म करना चाहता है। इसके लिए काफी समय से टेस्टिंग चल रही है। Apple iPhone 15 Pro में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। यह फोन कनेक्टिविटी के लिए पूरी तरह से ई-सिम टेक्नोलॉजी पर आधारित रहेगा।

यूजर्स को बिना सिम कार्ड iPhone के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। अपकमिंग iPhone में यूजर्स को ड्यूल e-SIM सपोर्ट मिलेगा। इस डिवाइस में दो नंबर उपयोग किए जा सकते है। जबकि आमतौर पर iPhone में सिंगल सिम सपोर्ट ही देखा जाता है। सिम कार्ड स्लॉट को हटाने के अलावा कंपनी वॉटर रेसिस्टेंट में भी पहले से अधिक सुधार करेगी। को टेलिकॉम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है। e-SIM फोन में लगने वाला वर्चुअल सिम होता है। यह बिल्कुल फिजिकल सिम कार्ड की तरह काम करता है। अगर आप ई-सिम रखते है तो फोन में कोई कार्ड नहीं डालना होता है। इंडिया में Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ई-सिम की सुविधा दे रही है।

Back to top button