x
कोरोनाभारत

भारत में लगातार बढ़ रहे है ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन भी आग के जैसे लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। भारत में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है। खतरे को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ प्रतिबंधो का एलान कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बुधवार को इस संबंध में अहम जानकारी दी है। उनके मुताबिक देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 781 पर जा पहुंची है। इनमें सबसे ज्यादा 238 मरीज दिल्ली में मिले है और 167 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। गुजरात 78 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो तेलंगाना (62), तमिलनाडु(45) में मामले है। अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 781 हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,195 मामले सामने आए है जबकि 302 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामले 77,002 है। मंगलवार के आंकड़े तुलना में आज कोरोना के मरीज 44 फीसदी तक बढ़े है। बता दे की अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत अन्य देशों में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि हालात पिछली लहर जैसी होने वाली है। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1,29,471 मामले सामने आए है। अमेरिका में साप्ताहिक संक्रमण में 57.7 फीसदी की वृद्धि देखी जा रही है। अमेरिका में 76 फीसदी लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जा रहे है। फ्रांस में दैनिक 1,00,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कुछ प्रतिबंध लगाए गए है।

Back to top button