x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

देखे – अनोखी बस जो सड़क के साथ रेल पटरियों पर भी दौड़ेगी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दुनिया भर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हर कोई निजी वाहन की जगह सार्वजनिक परिवहन को तरजीह देने की बात कर रहा है, जिसमें बस, ट्रेन, मेट्रो जैसे विकल्प मौजूद हैं. आज हम आपको जापान की एक खास बस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सड़क पर दौड़ने के साथ ट्रेन की पटरियों पर भी सरपट दौड़ती नजर आ सकती है. यह बस की तरह नजर आने वाली गाड़ी सड़कों और रेल ट्रैक दोनों पर दौड़ाई जा सकती है. 25 दिसंबर को शनिवार को यह रेलबस दुनिया के सामने पेश की गयी है.

डुअल मोड व्हीकल का संचालन करने वाली Asa Coast रेलवे कंपनी के प्रमुख ने कहा कि इसका इस्तेमाल आसान है, इसमें व्यवस्थाओं में कोई बड़े चेंजेस नहीं करने पड़ते. इस बस में एक बार में 21 यात्री बैठकर सफर कर सकते हैं. डअल मोड वाली यह बस दोनों तरह के टायर से लैस है. इसमें रबर वाले टायर भी मौजूद है और रेल के पहिये भी मौजूद है. ड्राइवर जरूरत के मुताबिक, कोई भी मोड ऑन कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 100किमी प्रति घंटा तक की है. हालांकि यह स्पीड सिर्फ ऑनरोड है, जबकि पटरियों पर 60किलोमीटर प्रति घंटा की गति रेल के पटरियों पर मिलती है.

Back to top button