x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इस साल इन नए कलाकारों ने किया बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड में हर साल हजारों टैलेंटेड कलाकार अपना लक आजमाते हैं. कुछ बाहर से आकर मुंबई में अपना रास्ता तलाशते हैं तो कुछ इंडस्ट्री के बीच से ही निकलकर अपनी पहचान ढूंढ़ते हैं. इस साल भी कुछ स्टारकिड्स तो कुछ आउटसाइडर्स ने इस इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की है. कुछ की शुरूआत धमाकेदार हुई है तो कुछ की शुरुआत औसत रही है. आइए आपको बताते हैं इस साल किन-किन नए कलाकारों (Debutant Actors 2021) ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और उनकी शुरुआत कैसी रही.

अहान शेट्टी – इस साल की सबसे बड़ी एंट्री सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की रही. कुछ ऐसे प्रोड्यूसर होते हैं जो स्टारकिड्स की ग्रैंड डेब्यू कराते हैं. साजिद नाडियाडवाला भी उन्हीं में से हैं. उन्होने इस साल अहान की फिल्म ‘तड़प’ से धमाकेदार एंट्री कराई. ये एक तरह से किसी भी नए कलाकार के3 लिए ड्रीम डेब्यू कहा जा सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं ये फिल्म भी सफल रही और इस फिल्म में अहान शेट्टी के काम को बेहद पसंद भी किया गया. ये साउथ की फिल्म ‘आरएक्स 100’ की रीमेक थी.

इसाबेल कैफ- टाइम टू डांस

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने भी इस साल बॉलीवुड में एंट्री कर ही ली है. उन्होंने ‘रेडी टू डांस’ फिल्म से डेब्यू किया है. इस फिल्म में उनके अपोजिट सूरज पंचोली नजर आए थे. ये फिल्म हालांकि बहुत कमाल नहीं दिखा पाई. कब आई और कब चली गई किसी को खबर भी नहीं लग पाई. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

शरवरी वाघ- बंटी और बबली 2
इस साल बॉलीवुड में दूसरी सबसी बड़ी एंट्री हुई शरवरी वाघ की. शरवरी ने सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज के बैनर तले बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस साल रिलीज हुई ‘बंटी और बबली 2’ से शरवरी ने बॉलीवुड में काम की शुरुआत की. उनके साथ रानी मुखर्जी और सैफ अली खान जैसे दो बड़े स्टार भी थे. वो सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट दिखाई दीं. हालांकि इसके पहले वो ओटीटी पर एक वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं.

प्रनीता सुभाष- भुज
साउथ में अपने काम का जलवा दिखा चुकी प्रनीता सुभाष के लिए ये साल बहुत खास रहा है. ओस अभिनेत्री ने इस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया और दो बड़ी फिल्मों कक हिस्सा भी रहीं. प्रनीता सुभाष ने हालांकि अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ से बॉलीवुड में एंट्री की लेकिन उनकी दूसरी ‘हंगामा 2’ पहले रिलीज हो गई. इसलिए वो इस साल 2 फिल्मों में नजर आईं. दोनों फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं थीं.

क्रिस्टल डिसूजा – चेहरे
इस साल थिएटर में रिलीज हुई इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से टीवी कलाकार ‘क्रिस्टल डिसूजा’ ने बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म के पहले क्रिस्टल टीवी की दुनिया में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी थीं. उनकी डेब्यू भी अच्छी रही उनके काम को बहुत सराहना मिली.

Back to top button