x
ट्रेंडिंगविश्व

व्हाइट हाउस में नहीं होगा क्रिसमस का बड़ा आयोजन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की पहचान होने के बाद इसका मार अब पूरी दुनिया में पड़ रही है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में हालात एक बार फिर खराब होने लगे हैं. यही वजह है कि इसके खतरे को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के कार्यकाल के पहले क्रिसमस पर व्हाइट हाउस में कोई बड़ा आयोजन नहीं करने का फैसला किया है. कोरोना वायरस की मार पड़ने से पहले तक क्रिसमस (Christmas) के अवसर पर व्हाइट हाउस (White House) में बड़े पैमाने पर समारोह आयोजित किए जाते थे और बड़ी संख्या में लोग इनमें शामिल हुआ करते थे. इस दौरान विभिन्न प्रकार के व्यंजन और पेय पदार्थों से मेहमानों का स्वागत किया जाता था.

अमे​रिका के टेक्सास राज्य में ओमिक्रॉन से पहली मौत का मामला सामने आया था. 50 साल के आसपास की उम्र के इस शख्स ने वैक्सीन नहीं ली थी और वह पहले भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुका था. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ”वैक्सीन न लगवाने की वजह से इस व्यक्ति के लिए जोखिम काफी ज्यादा था. इसके अलावा उनका स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा नहीं था.”

राष्ट्रपति और प्रथम महिला दिसंबर की कई शामों पर पार्टी आयोजित करते थे. कभी-कभी तो वे दिन में दो बार पार्टी आयोजित करते थे, लेकिन इस बार राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने कोई बड़ा समारोह आयोजित करने और मेजों को व्यंजनों से सजाने के बजाय भोजन की व्यवस्था के बिना ‘ओपन हाउस’ आयोजित करने का फैसला किया है. इस दौरान मेहमानों के लिए मास्क लगाना और टीकाकरण नहीं कराए लोगों के लिए कोविड-19 संबंधी जांच कराना अनिवार्य है.

Back to top button