
मुंबई – साल 2007 में आई अक्षय कुमार (Akshay Kumar), नाना पाटेकर, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और परेश रावल की हिट फिल्म वेलकम लोगों को काफी पसंद आई थी और इसके बाद साल 2015 में फिल्म का सीक्वल वेलकम बैक रिलीज हुई। ये भी खासी हिट हुई थी। इसके बाद से ही फिल्म का तीसरा सीक्वल चर्चा में था। फैंस फिल्म के तीसरे सीक्वल को लेकर काफी एक्साइटेड थे। अब फिल्म के तीसरे सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। खबरें हैं कि फिल्म के तीसरे सीक्वल (Welcome 3) की शूटिंग अगले साल के दूसरे हाफ में शुरू होगी।
इसके बारे में फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पिंकविला को जानकारी दी है। सूत्र ने पोर्टल से बताया, ‘वेलकम 3 की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। फिल्म की शूटिंग अगले साल के दूसरे हाफ में शुरू करने का प्लान है। अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल इस फिल्म का हिस्सा रहेंगे। मेकर्स फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट को रखने के बारे में प्लान कर रहे हैं। ये फिल्म एक एक्शन कॉमेडी होगी। मेकर्स फिल्म को एक ग्रैंड लेवल पर बनाने के बारे में सोच रहे हैं।’ ये खबर फैंस को काफी एक्साइट कर रही है।