Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मलाइका अरोड़ा ‘दोबारा बनना चाहती हूं खान परिवार की बहू’

मुंबई – बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर ही सुर्खियां बटोरती नाज़ आती हैं। आए दिन अभिनेत्री मलाइका लोगों के बीच चर्चाओ का विषय बनी रहती है। अब इसी कड़ी में मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई दे रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

“कॉफी विद करण शो” में फिल्म निर्देशक करण जौहर से बातचीत करते हुए अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा बताती है कि खान परिवार में मलिका ने पहला कदम रखते हुए उन्हें कैसा लग रहा था- ‘पहली बार जब वे खान परिवार के घर गई तो वह काफी हैरान रह गई थीं।

‘खान फैमिली ऐसी थी जिसने अभिनेत्री पर कभी किसी चीज़ का कभी दबाव नहीं बनाया था। खान परिवार ने उनसे ऐसा कभी नहीं कहा कि आपको ऐसा होना चाहिए या आपको ये रूल फॉलो करना होगा।’ एक्ट्रेस ने आगे बताती हैं कि‘अरबाज की फैमिली ने किसी नॉर्म्स को जबरदस्ती फॉलो करने के लिए कभी भी नहीं दवाब बनाया था।’

मलाइका आगे बताती हैं कि, ‘खान फैमिली बेहद मॉर्डन फैमिली है। खान परिवार में न सिर्फ उनका बल्कि जो भी उस घर में आता है, सभी के साथ वे लोग इसी तरह का व्यवहार करते हैं। वे खुशकिस्मत है कि वे खान परिवार की बहू बनी।’ अभिनेत्री ने आगे कहा कि, ‘अगर उनका दोबारा जन्म होता है तो वे उसी घर में शादी करना चाहेंगी।’

Back to top button