Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

राधे श्याम फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़, रोमांस और एक्शन से भरपूर है ट्रेलर

मुंबई – प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधेश्याम’ को लेकर कई दिनों से बज बना हुआ है। इस फिल्म से जुड़े पोस्टर, मोशन पोस्टर और वीडियो रिलीज किए जा चुके है। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम का ट्रेलर गुरुवार 23 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म राधे श्याम अगले साल यानी 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो चुका है। फिल्म में प्रभास और पूजा की रोमांटिक केमिस्ट्री का अंदाजा लोगों को इसके टीजर से ही चल गया था। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मेकर्स ने हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया, जिसमें फिल्म से जुड़ा हर कलाकर शामिल हुआ। इस ग्रैंड इवेंट में 4000 लोगों के बीच ही ये धांसू ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें प्रभास और पूजा अपने रोल में फुल ऑन नजर आ रहे है।

ट्रेलर की शुरुआत में पूजा हेगड़े को सड़क पर बैठकर बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखते हुए दिखाया जाता है। प्रभास फिल्म में विक्रमादित्य का रोल प्ले कर रहे है जिसे प्यार में बिल्कुल विश्वास नहीं, वो सिर्फ लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता है। ऐसे में उसे पूजा मिलती है जो कि खुद को जूलियट बताती है। पर काफी सारे रोमांटिक सीन के बाद प्रभास को पूजा से प्यार हो जाता है। इस ट्रेलर में दोनों के काफी रोमांटिक सीन्स मौजूद है। ट्रेलर में पूजा कहती है कि प्रभास और उनके बीच 97 बार किस हुए है।

पूजा और प्रभास की इस लवस्टोरी के बीच प्रभास के बारे में भी ट्रेलर में बताया जाता है और उनकी तुलना महान ‘विक्रमादित्य’ से करते हुए कहा जाता है कि वे दुनिया के सबसे हुनरमंद पामिस्ट (ज्योतिष) है। ट्रेलर में बताया जाता है कि प्रभास को अपना हाथ दिखाने के लिए दुनिया भर के बड़े लोग और नेता लाइन लगाए रहते है। ट्रेलर में आपके ध्यान खींचने के लिए और भी काफी कुछ है। मसलन एक जहाज की तबाही, प्रभास एक मलबे की गेंद की तरह आग की लपटों में झूलते हुए, एक बाथटब में खून से लथपथ पूजा की मौत, और एक विस्फोट डरावने दृश्यों। फिल्म में शानदार वीएफएक्स का प्रयोग किया गया है। ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी शानदार है।

राधे श्याम’, भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज़ होगी। फिल्म में भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सत्यन भी है, जुलाई में सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार थी, लेकिन Covid19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी।

Back to top button