Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एडल्ट साइट की CEO बनी ये भारतीय महिला

मुंबई – भारतीय मूल की आम्रपाली ‘एमी’ गन इन दिनों चर्चा में हैं। आम्रपाली को एडल्ट साइट OnlyFans का सीईओ बनाया गया है। आम्रपाली एमी का भारत के साथ खास कनेक्शन है। अब उऩके एडल्ट कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म OnlyFans का सीईओ बनाए जाने के बाद से उनकी खूब चर्चा हो रही है। ओनलीफैंस के फाउंडर टिम स्टोकली के इस्तीफे के बाद आम्रपाली को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक आम्रपाली 2020 से इस साइट के साथ जुड़ी है। टिम ने अपने इस्तीफे से पहले आम्रपाली एमी को कंपनी का सीईओ बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने आम्रपाली को कंपनी की कमान सौंपते हुए भरोसा जताया है कि वो इस साइट को बहुत आगे तक लेकर जाएंगी। आम्रपाली ने ओनलीफैंस से पहले रेड बुल और क्वेस्ट न्यूट्रीशन में काम किया है। OnlyFans के वो 2020 में चीफ मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन ऑफिसर के तौर पर जुड़ी थीं। सीईओ पद की जिम्मेदारी मिलने पर आम्रपाली ने कहा कि वो इस भरोसे के लिए शुक्रगुजार हैं।

36 साल की आम्रपाली गन का जन्म मुंबई में हुआ था , हालांकि वो बहुत वक्त तक भारत में नहीं रहीं। वो पेशे से मार्केटर हैं। वर्तमान में कैलिफोर्निया में रह रही हैं। उन्होंने मार्केटिंग में तीन डिग्री हासिल की हैं, जिसमें FIDM से मर्चेंडाइज मार्केटिंग, कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ऑनलाइन से उद्यमिता में सार्टिफिकेट हासिल की है।

आम्रपाली का करियर 14 साल का है। उन्होंने साल 2007 में पेप्सिको के सात मार्केटिंग लीडरशिप प्रोग्राम शुरू किया। आम्रपाली गन को लोग एमी गन के तौर पर जानते हैं। आम्रपाली गन का ओनली फैन्स अकाउंट काफी पुराना है। अपने इस फैन्स पेज पर वो अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती है।

[category मनोरंजन, ट्रेंडिंग]

Back to top button