Close
ट्रेंडिंगभारतमनोरंजन

2022 में 'देव डीडी 2', 'क्रैश' जैसे धमाकेदार शोज ले कर आ रहा है ऑल्ट बालाजी, देखें पूरी लिस्ट

मुंबई – साल 2021 ओटीटी के लिए काफी अच्छा रहा। साल के पहले कुछ महीने जहां सिनेमाघर बंद थे वहीं ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज की बहार थी। लॉकडाउन में घर बैठे लोग अपनी पसंद के कंटेंट का लुत्फ उठा रहे थे। ऐसे में एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी ने भी कई शोज से दर्शकों का मनेरंजन किया। इस ऐप पर अब तक 89 से ज्यादा ओरिजन शोज मैजूद हैं। साथ ही ये आने वाले साल में भी कई नई सीरीज से धमाका करने वाला है।

इस साल के शोज की अपनी विस्तृत सूची में से, सबसे ज्यादा रेटिंग वाले और सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज़ में कार्टेल, द मैरिड वुमन, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3, गिरगिट, पंचबीट सीजन 2, हिज स्टोरी, मैं हीरो बोल रहा हूँ और कई अन्य शामिल हैं। ऑल्ट बालाजी की हालिया एक्शन-थ्रिलर वेब श्रृंखला कार्टेल को आईएमडीबी पर 8.2 पर रेट किया गया था; जबकि ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 को 8.7 और मैं हीरो बोल रहा हूं को 8.7 की रेटिंग मिली है। ऑल्ट बालाजी ने बैंग बैंग, क्रैश, द मैरिड वुमन, कार्टेल और कई अन्य समान रूप से शक्तिशाली सीक्वेल जैसे ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3, पंच बीट 2, देव डीडी 2 जैसे प्रतिष्ठित शो बनाने की लिगेसी बनाई है, जिसे दर्शकों ने सरहाया है।

वहीं इस साल आने वाले शोज में द टेस्ट केस 2, मेंटलहुड सीज़न 2, अपहरण 2, बोइस लॉकर रूम, #Hashtagwarrs और कई अन्य शानदार शो जल्द लॉन्च किए जाएंगे। ऑल्ट बालाजी आगामी वर्ष में लगभग 25-30 शो लॉन्च करके अपने दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखेगा। कुछ और भी शोज हैं जो चर्चा में बने हुए हैं।

मुम भाई सीजन 2: इस सीरीज में 90 के दशक के माफिया राज को दिखाया जाएगा। किडनैपिंग, करप्शन, ड्रग्स जैसे मुद्दो को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

हक से सीजन 2: इस सीजन में आप देखेंगे कि कैसे मेहर, जन्नत और बनो की जिंदगी में और क्या मुश्किलें आने वाली हैं।

कर ले तू भी मोहब्बत सीजन 4: शो के इस सीजन में दिखाया जाएगा कि कैसे करण खन्ना की जिंदगी में वो नशे की हत से छुटकारा पाता है

हैल्लो जी: अगले साल आने वाले इस शो से ऑल्ट बालाजी को काफी उम्मीदें हैं।

Back to top button