Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस के सामने आज होगी पेश

मुंबई – कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का विवादों से गहरा नाता है. आए दिन वह किसी ना किसी विवाद में फंसती रहती हैं. अब एक्ट्रेस को आज मुंबई पुलिस के सामने पेश होना होगा. दरअसल, कंगना रनौत ने किसानों के विरोध को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिस वजह से एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी केस में आज कंगना को पुलिस के सामने पेश होना है.

कंगना के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर 23 नवंबर को अमरजीत संधू नाम के एक शख्स ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेताओं के समेत ये एफआईआर दर्ज की थी. शिकायत के आधार पर, खार पुलिस ने कंगना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है जो किसी भी वर्ग के लोगों की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से संबंधित है.

इस मामले में कंगना बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंच गई थीं. उन्होंने अपील की थी कि इस एफआईआर को रद्द कर दिया जाए. 13 दिसंबर को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फिर कंगना को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने को कहा था जिसको एक्ट्रेस ने मान लिया था. कंगना के इस बात को मानने के बाद इसकी अगली सुनवाई 25 जनवरी को रखी. महाराष्ट्र सरकार ने भी अदालत से कहा था कि तब तक एक्ट्रेस के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई.

क्या है मामला
दरअसल, जब सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लिया था तब कंगना ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए एक पोस्ट किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने सिख समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की थी. कंगना ने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था जिससे सिख समुदाय को ठेस पहुंची.

Back to top button