मुंबई – हाल ही में भारत के लिए एक बेहतरीन खुशखबरी आई है, पंजाब की रहने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स विजेता हैं. बता दें कि इसके पहले ये खिताब सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने अपने नाम किया था. हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) इससे पहले फेमिना मिस इंडिया पंजाब और मिस दीवा यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.
बता दें कि फाइनल राउंड में हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने पराग्वे की नादिया फेरिया और साउथ अफ्रीका की लालेला स्वेन को हराकर यह मिस यूनीवर्स का क्राउन जीता. वहीं भारत की झोली में यह खिताब 20 साल बाद आया है. हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 2017 में पहला ब्यूटी पीजेंट जीता था, साथ ही 2021 में वह मिस दीवा यूनीवर्स भी रह चुकी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि एक्टर और मॉडल हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) को ये खिताब जीतने के बाद आखिर कितने तोहफे प्राप्त हुए हैं.
– हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) के सिर पर जो मिस यूनिवर्स का ताज सजा है उसकी कीमत लगभग 50 लाख डॉलर यानी 37 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. हरनाज संधू इस ताज को अगले साल मिस यूनिवर्स 2022 के मुकाबले तक अपने पास रख सकती हैं.
– हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर 2,50,000 डॉलर यानी 1.89 करोड़ रुपये बतौर ईनाम राशि मिले हैं.
– मिस यूनिवर्स खिताब जीतने पर हर विजेता कंटेस्टेंट को न्यूयॉर्क में एक अपार्टमेंट रहने के लिए दिया जाता है. ऐसे में हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) एक साल तक इसमें ही रहेंगी और इसमें रहने का सारा खर्च मिस यूनिवर्स संगठन ही उठाएगा.
– हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) मिस यूनिवर्स के तौर पर वह वर्ल्ड टूर कर सकेंगी, उन्हें ब्यूटीशियन से लेकर न्यूट्रशनिस्ट और स्किन केयर हर तरह की सुविधा फ्री में मुहैया होगी.
– चंडीगढ़ में रहने वाली हरनाज संधू मॉडल और एक्टर हैं और उनकी दो पंजाबी फिल्में ‘यारां दिया पू बारन’, ‘बाई जी कुटांगे’ 2022 में रिलीज होने वाली हैं. हरनाज ने 2017 में पहला ब्यूटी पीजेंट जीता था, वह साल 2020 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब रह चुकी हैं. 2021 में वह मिस दीवा यूनीवर्स भी रह चुकी हैं.