Close
मनोरंजन

दीपिका पादुकोण डांस करते भूली लाइन,वीडियो हुआ वायरल

मुंबई – उन्होंने पहली फिल्म से ही दर्शकों और फिल्म समीक्षकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. दीपिका पादुकोण ने कई फिल्में की हैं लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. उनकी इस बीटीएस वीडियो में उनकी कुछ फिल्में जैसे ‘गोलियों की रासलीला’,’हैप्पी न्यू ईयर’, ‘रामलीला’, ‘रेस 2’, ‘कॉकटेल’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘पीकू’ के कंपाइल्ड सीन्स हैं.

इसी तरह ‘रेस 2’ के एक सीन में वो जॉन अब्राहम के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इस सीन में वो एक डायलॉग बोलते-बोलते भूल जाती हैं और हंसने लगती हैं. एक और सीन में दीपिका पादुकोण ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के सेट पर फराह खान को किस करते और उनके साथ डांस करते दिख रही हैं. ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ फिल्म के सेट पर वो खुद ही डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण बेहद प्यारी लग रही हैं. उनके फैंस के लिए ये वीडियो किसी आई ट्रीट से कम नहीं है.

वर्क फ्रंट की बात करें दो दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगी. इसके पहले वो हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज फिल्म ‘गहराइयां’ में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आई थीं. इसके पहले 83 फिल्म में उन्होंने कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाया था.

उनके इस वीडियो पर कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट किया है. रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के इस वीडियो पर ‘क्यूटी’ लिखा है. वहीं, एक फैन ने लिखा है- आपकी स्माइल, गॉर्जियस. एक और यूजर ने लिखा है- दुख हुआ कि इसमें तमाशा या ये जवानी है दीवानी नहीं शामिल है. एक और फैन ने कमेंट किया है- हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं.

Back to top button