Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

स्लिट रेड गाउन में ‘इस’ एक्ट्रेस ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार

मुंबई – हम सभी जानते हैं कि डांसर से एक्ट्रेस बनीं नोरा फतेही इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह कभी भी अपने प्रशंसकों को आश्चर्यजनक तस्वीरों और खुद के वीडियो के साथ आश्चर्यचकित करने में विफल नहीं होती है। बॉलीवुड में अपनी अलग ही छवी बनाने वाली स्टनर नोरा फतेही हर बार नए ट्रेंड को बहुत ही शानदार और स्टाइल के साथ पेश करती है।

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

नोरा ने एक बार फिर अपने रेड हॉट लुक्स से इंटरनेट पर आग लगा दी है। हालही में नोरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडलर के जरिये अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर की। जो फिलहाल सोशल मीडिया पर आग लगा रही है। उसने एक हाई स्लिट गाउन पहना और लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे। पोस्ट के साथ नेरा ने अपने हेटर्स के लिए कैप्शन भी लिखा, और जो गंदगी उन्होंने मेरे नाम पर फेंकी, वह मिट्टी में बदल गई और मैं उसमें और निखर गई…. इस तस्वीर में नोरा ने बहुत कम ज्वैलरी पहनी है साथ ही न्यूड मेकअप से अपने लुक को कम्प्लिट किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

डांस मूव्स से सबके होश उड़ने वाली नोरा फेतही इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय के चक्कर में फंसी हैं। हालांकि ये पहले दिन से इन इल्जामों को खारिज कर रहीं है।बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बॉलीवुड अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही की जांच की जा रही है। सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग केस ठग से कथित तौर पर लग्जरी गिफ्ट लेने के मामले में उनका नाम सामने आया है। जैकलीन और नोरा को मिले उपहार जिसमें लग्जरी कार, ज्वैलरी और बैग शामिल है, ये एक्सटॉर्शन के पैसे से लाए गए थे।

बॉलीवुड दिवा नोरा फतेही ने जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार अभिनीत आगामी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के नवीनतम गीत ‘कुसु कुसु’ में अपने सिजलिंग बेली डांस मूव्स से एक बार फिर दिल जीत लिया है। ज़हरा खान और देव नेगी-क्रोंड ट्रैक ‘कुसु कुसु’ में नोरा के चकाचौंध वाले डांस मूव्स, जो 10 नवंबर को रिलीज़ हुआ था।

Back to top button