Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सलमान खान के लिए फिल्म की कहानी लिख रहे राजामौली?

मुंबई – सलमान खान बीते रविवार को एस एस राजामौली की अपकमिंग फिल्म RRR के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए थे. इस मौके पर आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण भी शामिल हुए थे. 20वीं सदी के दो स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताने वाली ये फिल्म नए साल पर 7 जनवरी को रिलीज होने वाली है. मुंबई में हुए इस इवेंट में सलमान को देख फैंस चौंक गए, लेकिन जल्द ही सलमान के पहुंचने का खुलासा भी हो गया.

सलमान ने इस इवेंट की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. सलमान खान ने इवेंट में पहुंच कर खुलासा कर दिया कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल बनने जा रहा है. 2015 में आई इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था और एस एस राजामौली के पिता के वी विजयेंद्र ने फिल्म की कहानी लिखी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस एस राजामौली की अपकमिंग फिल्म RRR के प्रमोशनल इवेंट में सलमान खान ने बताया कि ‘एस एस राजामौली के साथ उनका खास और मजबूत रिश्ता है’.

सलमान खान ने आगे कहा कि ‘राजामौली के पिता ने बजरंगी भाईजान’ को लिखा था और हम जल्द ही ‘बजरंगी भाईजान 2’ के लिए फिर से साथ काम करेंगे’. RRR के प्रमोशनल इवेंट को होस्ट कर रहे करण जौहर ने सलमान से पूछ लिया कि ‘क्या वो इस बात को कंफर्म कर रहे हैं कि बजरंगी भाईजान के सीक्वल पर काम चल रहा है तो उन्होंने हां कहा’. इस इवेंट की तस्वीर सलमान खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है.

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

एस एस राजामौली पौराणिक कहानी पर आधारित फैंटेसी फिक्शन बनाने के लिए जाने जाते हैं और खबरों की मानें तो बॉलीवुड के दबंग खान की भी ऐसी फिल्म बनाने की इच्छा है. इसी बीच खबर है कि राजामौली सलमान के लिए फिल्म लिख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान को फिल्म ‘बाहुबली’ बेहद पसंद आई थी. पहले भी सलमान और राजामौली एक साथ काम करना चाहते थे, लेकिन डेट और शेड्यूल ना होने की वजह से संभव नहीं हो पाया था.

Back to top button