x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

Electric-Scooter : गजब ऐसा Scooter जिसे बैग में रखकर घूम सकेंगे आप


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज तक आपने स्कूटर तो बहुत सारे शानदार फीचर्स के साथ देखें होंगे. लेकिन क्या कभी आपने सुना है स्कूटर ऐसा जो आपके बैग में भी आ जाए और जहां कहीं भी आप चाहे उसे खोल कर आराम से सैर पर भी जा सकते हैं ? नहीं न, तो चलिए आज आपको एक ऐसे स्कूटर के बारें में बताते हैं जो आपके साथ फोल्ड होकर कहीं भी जा सकता है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मर्करी R4D रिसर्च ऑर्गनाइजेशन और टोक्यो यूनिवर्सिटी के छात्रों की टीम से साथ मिलकर हवा भरके चलाने वाला एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है. इसकी हवा निकलने के बाद ये एक बैग में आ जाता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम पोइमो है और यह एक पोर्टेबल ई-स्कूटर है.

थर्मोप्लास्टिक पॉलियूरेथेन और अलग होने वाले कई पुर्जों को मिलाकर बनाया गया है. इन पुर्जों में हैंडल, पहिये, बैटरी और मोटर हैं. इसकी ख़ास बात यह है कि डिज्नी के एक कार्टून कैरेक्टर द्वारा बनाई गई स्कूटर से प्रेरित होकर इसे तैयार किया गया है. छोटी दूरी के लिए तैयार किया गया ये ई-स्कूटर की हवा निकल जाने पर इसे बैग में भरकर रखा जा सकता है. आप जब चाहे इसमें हवा भरकर इसे चला सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूटर पर कम भार वाले लोग आराम से सैर कर सकते हैं.

Back to top button