Big news App
ट्रेंडिंगभारत

भारतीय वायु सेना प्रमुख ने कहा ,भारत को फरवरी में म‍िलेंगे बचे हुए चार में से तीन राफेल

नई दिल्ली – भारतीय वायु सेना को बचे हुए चार में से तीन राफेल अगले साल फरवरी मे म‍िलेंगे . भारतीय वायु सेना (IAF) के प्रमुख विवेक राम चौधरी ने शनिवार को भारत को समय पर डसॉल्ट राफेल लड़ाकू विमानों की डिलीवरी के लिए फ्रांस को धन्यवाद देते हुए यह जानकारी दी .

बचे हुए चार में से तीन राफेल देश को म‍िलने की समय सीमा स्‍पष्‍ट हो गई है, लेक‍िन अंत‍िम राफेल के ल‍िए वायु सेना को इंतजार करना पड़ेगा. अंतिम राफेल विमान की डिलीवरी को लेकर वायु सेना प्रमुख ने कहा क‍ि आखिरी विमान, जिसमें भारत-विशिष्ट संवर्द्धन होंगे, सभी परीक्षणों के समाप्त होने के बाद देश को म‍िलेगा . उन्‍होंने कहा क‍ि हमने भविष्य में राफेल के रखरखाव के मुद्दों और भारत में डी-लेवल रखरखाव सुविधा की स्थापना को लेकर रक्षा मंत्री से भी चर्चा की है.

हम समय पर दो इंजन वाले मल्टीरोल लड़ाकू विमान राफेल की डिलीवरी के लिए उनके [फ्रांस] के आभारी हैं, वायु सेना प्रमुख विवेक राम चौधरी ने कहा क‍ि देश ने 36 राफेल विमानों के लि‍ए फ्रांस के साथ अनुबंध क‍िया था, जिनमें से 32 देश को पहले ही मिल चुके हैं, जबक‍ि बाकी चार राफेल म‍िलने हैं, इसमेंं से तीन राफेल व‍िमान अगले साल फरवरी में देश को म‍िलेंगे .

एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने भारत-चीन सीमा गतिरोध पर भी टिप्पणी करते हुए कहा क‍ि लद्दाख में कुछ क्षेत्रों से सैनिकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है, हालांक‍ि पूरी तरह से वापसी नहीं हुई है . साथ ही उन्‍होंने कहा क‍ि लद्दाख में वायु सेना की तैनाती जारी रखेगी . उन्होंने कहा क‍ि हम क्षेत्र में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close