x
ट्रेंडिंगभारत

पीएम नरेंद्र मोदी को भूटान अपने सर्वोच्च नागरिक अवार्ड से सम्मानित करेगा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अब तक सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फलीस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस और मालदीव अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान जुड़ गया है। पड़ेसी देश भूटान पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े नागरिक अवार्ड से सम्मानित करेगा। भूटान की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है। कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित कर चुके हैं। भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया है कि देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित किए जाने के फैसले से हम काफी खुश हैं।

कोरोना महामारी के दौरान एवं विगत वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश को जो सहयोग एवं समर्थन दिया है, वह बेजोड़ है। बयान में कहा गया है कि ‘आप इस सम्मान के हकदार हैं। भूटान के लोगों की तरफ से आपको बधाई।’ पीएमओ भूटान की तरफ से पीएम मोदी की भूटान यात्रा की एक तस्वीर भी शेयर की गई है।

PMO भूटान ने पीएम मोदी की भूटान यात्रा की एक तस्वीर भी शेयर की है, साथ ही भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, ‘भूटान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित किए जाने के फैसले से हम काफी खुश हैं। कोरोना महामारी के दौरान और विगत सालों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान को जो सहयोग व समर्थन दिया है, वह बेजोड़ है,आप इस सम्मान के हकदार हैं। भूटान के लोगों की तरफ से आपको बहुत बधाई.’

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने KOO पर पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of the Druk Gyalpo से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन. प्रधानमंत्री जी को उनके अभूतपूर्व नेतृत्व एवं संकल्पशक्ति स्वरुप प्राप्त यह सम्मान समस्त देशवासियों के लिए गौरव का विषय है.”

Back to top button