x
कोरोनाभारत

Breaking: तमिलनाडु में भी ओमीक्रॉन ने दी दस्तक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

चेन्नई – चीन की वुहान लेब से फैला हुआ वायरस कोरोना वायरस के दो साल पुरे होने को आये। अभी तक इस वैश्विक महामारी से दुनिया पूरी तरह से छुटकारा नहीं पा चुकी। उसी बीच में अब कोरोना वायरस के नए डेल्टा वेरिएंट ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना का उत्पात देखने के बाद अब देश को इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट का डर सताने लगा है।

कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट देश में तेजी से पैर पसार रहा है। देश के कई राज्यों में ओमीक्रॉन के मामले सामने आ रहे है। हालही में बुधवार को तमिलनाडु से भी ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने जानकारी देते हुए बताया है कि तमिलनाडु में ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आया है जिसमें नाइजीरिया से लौटा 47 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले बुधवार को ही पश्चिम बंगाल और तेलंगाना से भी ओमीक्रॉन के केस सामने आ चुके है।

हाल ही में केरल से भी ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आय़ा था जिसके बाद अब आज यानी बुधवार को इसके 4 और नए मामले सामने आ गए है। इन मामलों के बाद अब राज्य कुल ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या 5 हो गई है। महाराष्ट्र में 2 केस ओस्मानाबाद जबकि मुंबई और बुलढाना में नए वैरिएंट के एक-एक मामले सामने आए है। इस तरह राज्य में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। पश्चिम बंगाल सरकार ने मौजूदा कोरोना प्रतिबंधों को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों और वाहनों की आवाजाही से संबंधित प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।

दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक डॉ अशोक सेठ ने कहा है कि किसी न किसी स्तर पर टीके की बूस्टर खुराक की जरूरत पड़ने वाली है। ओमीक्रॉन वेरिएंट भारत के लिए चिंता का विषय है क्योंकि हम घनी आबादी वाले देश है, कई लोगों ने अभी भी कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है। कई लोगों कोरोना के नियमों को मानने में लापरवाही बरत रहे है। ऐसे में हमें फिर से जांच करने की आवश्यकता है कि क्या हम तीसरी लहर के लिए पर्याप्त रूप से तैयार है।

देश में कोविड वैक्सीनेशन 134.61 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक बुधवार सुबह 7 बजे तक वैक्सीन की 134.61 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में करीब 68,89,025 लोगों को डोज लगाई गई। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,984 नए मामले सामने आए। कोरोना से 247 मौतें दर्ज की गई है।

Back to top button