x
बिजनेस

दमदार लुक और नए फीचर्स के साथ Kia MPV Carens करेंगी लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी नाम बना चुकी Kia Motors India भारत में कई कारों को सेल करतीं है। वहीं कंपनी कई दिनों से भारतीय बाजार में नई कार को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहीं थी। जिसके बाद अब खबरे आ रही है की Kia Motors India भारत में आज अपनी बिल्कुल नई MPV कैरेंस लॉन्च करने वाली है जो कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है।

बता दे की Kia Carens का मुकाबला कॉम्पैक्ट एमपीवी मारुति अर्टिगा, महिंद्रा मराज़ो और अपकमिंग हुंडई कॉम्पैक्ट MPV (Stargazer) से हो सकता है। जबकि कार का टॉप वेरिएंट टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के एंट्री-लेवल वेरिएंट को टक्कर देगा। कंपनी के लिए कैरेंस नाम कोई नया नहीं है। साल 1999 से लेकर 2018 के बीच कोरियाई बाजार में किआ ने कैरेंस नाम से MPV बेची है। वैश्विक बाजार में इस कार को किआ रोंडो नाम से जाना जाता है। नई पीढ़ी की इस कार के साथ कंपनी कैरेंस नाम की वापसी करने वाली है और भारत इस कार को पाने वाला पहला बाजार होगा।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Kia Carens के मॉडल लाइनअप कई वेरिएंट एल, एलएक्स, ईएक्स, ईएक्स +, TX और TX+ में आएगा। इसके अलावा इसको चुनिंदा वेरिएंट को आगे अलग-अलग ट्रिम्स में वर्गीकृत किया जाएगा जैसे L: HTP/HTM, LX: प्रीमियम, EX: प्रेस्टीज, EX+: प्रेस्टीज+, TX: लक्ज़री और TX+” लक्ज़री+। Kia Carens का 16 दिसंबर 2021 को ग्लोबल डेब्यू होने वाला है। Kia Carens का मुकाबला मारुति एर्टिगा और अपडेटेड मारुति एक्सएल 6 के साथ होगा।

किआ कैरेंस के साथ ह्यून्दे एल्कजार वाला 2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने का अनुमान है, वहीं कंपनी 1.5-लीटर डीजल इंजन भी उपलब्ध करा सकती है। इन दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है, लेकिन ये चुनिंदा मॉडल्स के साथ मिलने वाला है। इस नई कार की कीमत 14 लाख से 20 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है। Kia Carens में 6 सी-टाइप यूएसबी सॉकेट और तीसरी पंक्ति की सीटों तक पहुंचने के लिए एक इलेक्ट्रिक बटन जाएगा। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, मल्टीपल एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स होने की संभावना है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kia Carens आज के जमाने के भारतीय परिवारों को लक्ष्य बनाकर पेश की जाने वाली है। Kia Carens का इंजन 140PS की अधिकतम पावर और 242Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है। यह 105PS की अधिकतम पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Kia Carens को 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन भी दिया जाएगा। नई कार दो हिस्सों में बंटे लाइटिंग सेटअप के साथ आएगी जिसमें सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, पतले एलईडी हेडलैंप, दमदार बंपर्स और बड़े एयर इंटेक्स के साथ आएगी। यहां स्पोर्टी 5-स्पोक अलॉय व्हील्स, दमदार केरेक्टर लाइन्स और रूफ रेल्स भी डिजाइन स्कैच में दिखाई दी है। कार के पिछले हिस्से में पैने लुक वाले एलईडी टेललैंप दिखे है जो एलईडी की एक पट्टी से जुड़े हुए है।

Back to top button