x
बिजनेस

Ola इलेक्ट्रिक S1 प्रो स्कूटरों की डिलीवरी जल्द होगी शुरू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – Ola Electric scooters का बेसब्री से इंतजार कर रहे सभी ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल तमिलनाडु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन-निर्माता अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस हफ्ते से अपने ग्राहकों को पहली खेप सौंपने के अपने वादे को पूरा करने के लिए तैयार है।

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों की घोषणा पहले ही कर दी है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। जबकि S1 Pro वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। तमिलनाडु स्थित ईवी स्टार्टअप बुधवार 15 दिसंबर से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगा। ओला इलेक्ट्रिक डिलीवरी प्रक्रिया से पहले ही अपने ग्राहकों को लगभग 30,000 टेस्ट राइड करा चुकी है। जल्द ही S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड के लिए और शहरों को शामिल किए जाने की संभावना है। 

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वेरिएंट एक बार फुल चार्जिंग के बाद 121 किलोमीटर की दूर तय कर सकता है। जबकि S1 Pro वेरिएंट एक बार फुल चार्जिंग के बाद 181 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। S1 वेरिएंट 3.6 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है। जबकि S1 Pro वेरिएंट 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में चुनने के लिए 10 कलर ऑप्शन मिलते है। बुकिंग के दौरान पसंदीदा रंग का चयन किया जा सकता है और कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यदि ग्राहक चाहें तो स्कूटर के कलर ऑप्शन को बाद में भी बदला जा सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने शाम एक अपडेट साझा करते हुए कहा, “गाड़ी निकल चुकी”। जिससे यह संकेत मिलता है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पहला बैच डिलीवरी के लिए रवाना हो गया है। इससे पहले, ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की थी कि डिलीवरी का पहला बैच 25 अक्तूबर से 25 नवंबर के बीच होगा। हालांकि, कंपनी को डिलीवरी की तारीख को इस महीने तक आगे बढ़ाना पड़ा। लगभग चार महीने पहले 15 अगस्त को लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर में स्कूटरों के लिए दो दिनों के लिए बुकिंग की थी। जिसके बाद कंपनी ने एक चौंका देने वाला 1,100 करोड़ रुपये का कारोबार करने का दावा किया था।

S1 और S1 pro दोनों मॉडल ढेर सारे फीचर्स के साथ आते है। स्कूटर बिना चाबी के चलाई जा सकती है और इसे मोबाइल फोन एप का इस्तेमाल करके स्टार्ट किया जा सकता है। इसमें मल्टी ड्राइवर प्रोफाइल बनाए जा सकते है। भविष्य के कंपनी एप अपडेट के जरिए पैरेंटल कंट्रोल और जियोफेंसिंग जैसे कई फीचर्स को और बढ़ा सकती है। इस स्कूटर में प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स मिलते है, यानी स्कूटर आपके पहुंचते ही अनलॉक हो जाएगा। ओला स्कूटर के बूट को खोलने और बंद करने के ऑप्शन के साथ GPS और कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है। 

कंपनी की वेबसाइट में किस शहर में चार्जर लगाया जाएगा उसकी पूरी लिस्ट दी गई है और टियर I और टियर II के ज्यादातर शहर इसके चार्जिंग नेटवर्क के तहत कवर किए जाएंगे। हाइपरचार्जर स्टेशनों को एक बहुस्तरीय लेआउट मिलेगा ताकि एक साथ कई ग्राहकों के स्कूटर को चार्ज किया जा सके। 

Back to top button