x
ट्रेंडिंगविश्व

एयरपोर्ट में आया शेर: खबर सुन लोगो में फैली दहशत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

सिंगापूर – आप सोचिये आप जिससे डरते है वही आपके सामने आकर खड़ी हो जाये तो आपका हाल क्या होगा? ‘हम तुम, एक कमरे में बन्द हों और चाभी खो जाये’ यह गाना तो आपने जरूर सुना होगा। इसी गीत की एक पंक्ति है ‘हम तुम, एक जंगल से गुजरे और शेर आ जाये…’ ऐसी ही चौंका देने वाली घटना सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे से सामने आयी है।

सिंगापुर के एयरपोर्ट पर जब यह घटना घटी तो वहां मौजूद लोगों का क्या हाल हुआ होगा। वहां दहशत फैल गई, लोगों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि वो क्या करें? कैसे अपनी और अपनों की जान बचाएं? मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर रविवार को उस समय दशहत फैल गयी जब दो शेर अपने पिंजड़े से बाहर निकल गए। दोनों को बेहोश करने के लिए ट्रैंक्विलाइजर बंदूक का इस्तेमाल करना पड़ा।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, शेर फिलहाल यहां मंडाई वन्यजीव समूह की देखरेख में बेहोशी की अवस्था से बाहर आ रहे है। इन्हें एक कंटेनर में बंद कर विदेश ले जाया जा रहा था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शेरों को किस स्थान से कहां ले जाया जा रहा था लेकिन ये दोनों उन सात शेरों में शामिल है जिसे ले जाने की जिम्मेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) के पास है। एक शेर बाहर निकलने पर पिंजरे के ऊपर लेट गया था। ये शेर कंटेनर के आसपास लगाए गए जाल के भीतर ही रहे। एयरलाइन के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई। SIA के मुताबिक इस घटना की जांच की जा रही है लेकिन तत्काल प्राथमिकता शेरों की ‘सलामती’ है।

Back to top button