Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Video: जेठालाल ने बेटी की संगीत पर किया ऐसा डांस, देख फेन्स रह गए दंग

मुंबई – सब टीवी के अब तक के सबसे लोकप्रिय शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दया-जेठालाल वह जोड़ी है जिसे हर कोई बेहद पसंद करता है। इस जोड़ी ने लोगो पर ऐसा जादू डाला था की इनकी मस्ती और केमिस्ट्री देखे बिना कोई रह ही नहीं पता। तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब तक का सबसे लंबा चलने वाला टीवी कॉमेडी सीरियल है।

View this post on Instagram

A post shared by DILIP JOSHI & DISHA VAKANI FC (@teamdiship)

दिलीप जोशी की बेटी की शादी हो गई है। दिलीप जोशी बेटी की शादी में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे है। इस शादी में कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए। दिलीप जोशी की बेटी के संगीत सेरेमनी फंक्शन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संगीत सेरेमनी के फंक्शन के वीडियो में दिलीप जोशी ब्लू कुर्ते में जमकर ढोल पर डांस करते हुए और खुद गाते हुए भी दिख रहे है। बेटी की शादी के जश्न पर जेठालाल की खुशी साफ नजर आ रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जेठा लाल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लोर पर ढोल से ताल मिलाते हुए गरबा करते दिख रहे है। अब तक छोटे पर्दे पर अपनी ऐक्टिंग का कमाल दिखाने वाले जेठालाल का रियल अंदाज फैन्स का खूब दिल जीत रहा है। दिलीप जोशी ने जमकर डांडिया खेला, ढोल पर भांगड़ा किया। बेटी नियति के संगीत में दिलीप जोशी ने जमकर मस्ती की और फंक्शन में रौनक लगा दी। दिलीप जोशी की बेटी के शादी के फंक्शन सोशल मीडिया पर छाए हुए है। दिलीप जोशी की बेटी नियती की शादी और रिसेप्शन पार्टी मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में हो रही है।

Back to top button