मुंबई – बॉलीवुड के स्टार्स विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें बीते तीन दिन से फैंस को खुश कर रही हैं. इस दौरान सभी को बेसब्री से इस शाही अंदाज में होने वाली शादी की तस्वीरों का इंतजार था और बीती रात खुद सेलेब्स ने इन तस्वीरों को शेयर करके फैंस को सरप्राइज दिया. विक्की और कैटरीना ने खुद अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें प्यार साफ झलक रहा है. लेकिन इनके प्यार के साथ तस्वीरों में कुछ ऐसा भी था कि हर देखने वाला इन्हें जूम कर-कर के देख रहा है. जी हां! कैटरीना के मंगलसूत्र और इंगेजमेंट रिंग अब चर्चा में हैं.
इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज तक के अपने हर ब्राइडल लुक से कहीं ज्यादा प्यारी नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड कलर का गोल्डन वर्क वाला लहंगा पहना हुआ है. इसके साथ कैटरीना ने बड़ी सी नथ और पूरी सोने की ज्वैलरी कैरी की है. लेकिन इन सब जेवरातों के बीच उनकी एक अंगूठी अलग ही नजर आ रही है. इस अंगूठी में नीले रंग का एक स्टोन दिख रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इंगेजमेंट के मौके पर कैटरीना को सफायर डायमंड की रिंग पहनाई है. स्टोन का साइज बता रहा है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा है.
इसके साथ एक अन्य तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें कैटरीना के मंगलसूत्र को जूम करके दिखाया गया है. उनके बड़े से रानी हार के नीचे ये मंगलसूत्र लटकता नजर आ रहा है. इस मंगल सूत्र में छोटे-छोटे गोल्ड और काले मोतियों के बीच एक पेंटेंट है. जिसमें एक बड़ा और उसके नीचे एक छोटा हीरा दिख रहा है. मंगलसूत्र काफी प्यारा दिख रहा है.
बताया जा रहा है कि अब इस शादी के बाद विक्की और कैटरीना मुंबई आकर अपने सारी इंडस्ट्री के दोस्तों और करीबियों को एक भव्य रिसेप्शन देने वाले हैं. इसके बाद वह दोनों अपने काम पर वापस लौटेंगे और शूटिंग पूरी करने के बाद मालदीव में हनीमून मनाएंगे.