Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

न कटरीना की शादी में पहुंचे, न दी बधाई, कहां बिजी हैं Salman Khan?

मुंबई – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. एक्टर जहां भी जाते हैं फैंस का हुजूम उन्हें देखने के लिए तैयार रहता है. हाल ही में एक्टर Da-Bangg टूर के लिए साउदी अरब की राजधानी रियाद गए हुए हैं. सभी को ऐसा लग रहा था कि कटरीना कैफ की शादी में सलमान खान जरूर शामिल होंगे.

मगर सुपरस्टार अपने टूर के सिलसिले में साउदी निकल गए. सलमान रियाद पहुंच चुके हैं और वहां पर उनका जबरदस्त स्वागत भी किया जा रहा है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उनका स्वागत हो रहा है. एक्टर से मिलने के लिए साउदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन और पोएट तुर्की अलालशेख पहुंचे हैं. उन्होंने ही बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सलमान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वे अलालशेख से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं.

सलमान खान हमेशा से ही कटरीना कैफ के करीबी रहे हैं और एक्ट्र्रेस संग उनकी बेहतरीन बॉन्डिंग किसी से भी छिपी नहीं है. ऐसे में दर्शक ये सोच रहे थे कि वे भी इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बनेंगे. मगर इसी बीच सलमान को Da-Bangg टूर के लिए साउदी जाना पड़ गया. दरअसल जैकलीन फर्नांडिस इस शो का हिस्सा बनने वाली थीं मगर सुकेश चंद्रशेखर केस में नाम आने के बाद वे इसका हिस्सा नहीं बन सकीं और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. अब सलमान खान फैंस के एंटरटेनमेंट के लिए साउदी अरब के रियाद पहुंच गए हैं.

वहीं कटरीना कैफ की बात करें तो उन्होंने विक्की कौशल से शादी कर ली है. राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में कटरीना-विक्की की शादी हुई. इसमें बॉलीवुड के चुनिंदा स्टार्स भी शामिल हुए. कटरीना तो चाहती थीं कि सलमान खान के पेरेंट्स भी इस शादी का हिस्सा बनें और कपल को अपना आशीर्वाद दें. मगर कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से और अन्य स्वास्थ्य कारणों से ऐसा संभव नहीं हो पाया.

Back to top button