मुंबई – आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स के मिक्स रिव्यूज हैं. फिल्म रिव्यू की बात हो और कमाल आर खान (केआरके) ने इसका रिव्यु किया है। इस ट्वीट के बाद भी केआरके बाज नहीं आए, लगातार ट्वीट्स की बौछार कर दी हैं. हम आपको उनके हर एक ट्वीट से वाकिफ करवाते हैं. सबसे पहला ट्वीट करते हुए केआरके लिखते हैं, मैं दो लड़कों का सॉफ्ट पॉर्न देख रहा हूं.
What a terrific opening of soft porn film #ChandigarhKareAashiqui. I am alone watching it in 200 capacity theatre!
— KRK (@kamaalrkhan) December 9, 2021
केआरके लिखते हैं, इंटरवल हो चुका है.#ChandigarhKareAashiqui पूरी तरह गलत है. फिल्म का नाम सेक्स इन चंडीगढ़ होना चाहिए. इस सॉफ्ट पॉर्न का हर डायलॉग सेक्स शब्द से जुड़ा है. नॉर्मल सेक्स, बॉय सेक्स, गे सेक्स, हर डायलॉग पंजाबी में है. मेकर्स अश्लील हैं.
Film “sex in Chandigarh”is full of Ashleelta n gay sex n it’s shameful. I do agree that too many gay ppl are working in Bollywood, but it doesn’t mean they should make films on gay sex story. I can say with full confidence that ppl are not interested to watch such crap films.
— KRK (@kamaalrkhan) December 9, 2021
अपने ट्वीट में केआरके लिखते हैं, फिल्म सेक्स इन चंडीगढ़ पूरी तरह से अश्लील है. इसमें गे सेक्स परोसा गया है, जो शेमफुल है. मैं इस बात से सहमत हूं कि बहुत से गे बॉलीवुड में काम कर रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि फिल्में गे और सेक्स स्टोरी पर बननी चाहिए. मैं पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहना चाहूंगा कि इस खराब फिल्म में दर्शकों को दिलचस्पी नहीं होगी.