x
खेल

T20, वनडे के बाद अब टेस्ट की बारी, Virat Kohli की जगह छीनने के लिए ये प्लेयर हो रहा तैयार!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का नया उपकप्तान नियुक्त किया गया है. इसी के साथ लंबे समय के बाद भारत के पास अपना एक नया टी और वनडे कप्तान है. इन निर्णय को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे बीसीसीआई विराट से बेहद खफा है. आने वाले समय में ऐसा भी देखने को मिल सकता है कि विराट से टेस्ट की कप्तानी भी छीन ली जाए. इसके लिए बीसीसीआई ने एक खिलाड़ी को तैयार कर लिया है.

जहां तक नए टेस्ट कप्तान की बात है तो ये भी रोहित शर्मा ही होंगे. रोहित को हाल ही में बीसीसीआई ने बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इस वक्त टीम में और कोई खिलाड़ी इतना सक्षम भी नहीं है जो विराट के बाद टेस्ट कप्तान बन सके. बीसीसीआई के इशारों से भी ये बात साफ हो रही है कि रोहित को नया टेस्ट कप्तान भी बनाया जा सकता है. उन्हें टीम का नया उपकप्तान इसलिए ही बनाया गया है ताकी आने वाले समय में वो टेस्ट की चुनौतियों के लिए भी तैयार रहें.

बता दें कि अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया गया है. उनकी जगह रोहित उपकप्तान होंगे. बता दें कि पिछले कुछ समय से रहाणे का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और उन्हें लगातार टीम से बाहर करने की बातें कही जाती हैं. शायद सेलेक्टर्स उन्हें खिलाड़ी की तौर पर एक आखिरी मौका देना चाहते हैं. वहीं हर फॉर्मेट में बड़ी जिम्मेदारियां मिलने के बाद रोहित का करियर अब और अच्छा होने वाला है. सभी को यही उम्मीद है कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया बड़े मुकाम हासिल करेगी.

रोहित शर्मा की कप्तानी की बात करें तो वो एक बेहतरीन लीडर हैं. अपनी कप्तानी में इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया है.

Back to top button