x
कोरोनाभारत

Corona Update: बीते 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 10,000 से कम नए मामले


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में फ़िलहाल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 159 लोगों की जान चली गई है। अच्छी खबर ये है की अब भारत में COVID19 के सक्रीय मामलो में लगातार कमी हो रही है। भारत में ओमिक्रॉन को लेकर राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9,419 नए मामले सामने आए है। कोरोना के 8 हजार 251 मरीज ठीक हुए है। अब तक देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 40 लाख 97 हजार 388 पर पहुंच गया है।  देश में कोरोना के 94 हजार 742 एक्टिव केस बचे हुए है। लंबे समय बाद एक्टिव केसों में कमी देखने को मिली है। अभी तक देश में 3 करोड़ 43 लाख 28 हजार 321 कुल मामले आए है।

बता दे की भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 74 हजार 111 लोगों की जान जा चुकी है। देश में टीकाकरण की बात करें तो अभी तक  1 अरब 30 करोड़ 39 लाख 32 हजार 286 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में 80 लाख 86 हजार 910 लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। इसके अलावा कोरोना टेस्ट की बात करें तो देशभर में लाखों लोगों के सेंपल का परीक्षण किया जा रहा है। 

कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर भी चिंता बढ़ती जा रही है। कई राज्यों में ओमिक्रॉन के केस पाए गए है। देश में ओमिक्रॉन के तीस नए मामले सामने आ चुके है। इसके अलावा संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है।

Back to top button