मुंबई – विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी (Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding) समारोह की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. एक दिन पहले मेहंदी सेरेमनी की शुरुआत हुई. इसकी साथ मेहमानों का भी वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंचना शुरू हो गया. आज विक्की-कैटरीना की हल्दी सेरेमनी है.
इस मौके कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan Dance Video) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह करण जौहर के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं. करण जौहर और फराह खान एक दिन पहले ही सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल पहुंचे हैं. फराह खान और करण जौहर सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल के एक सुईट में रुके हैं. फराह खान ने यहीं से ये वीडियो शेयर किया हुआ है. इस वीडियो में फराह और करण को फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के सॉन्ग ‘बोले चूड़ियां’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. गाने की शुरुआत में फराह अकेले ही फूल फेंकते-फेंकते डांस करती हैं. फिर दूसरे कमरे से करण (Karan Johar Dance Video) एंट्री लेते हैं औऱ उनके साथ डांस करने लगते हैं.
करण जौहर और फराह खान ने इस वीडियो को विक्की-कैटरीना को डेडिकेट किया है. साथ ही ये भी बताया है कि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के आज 20 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था और फराह ने इसमें कोरियाग्राफी की थी. इस वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान ने लिखा,”एपिक फिल्म के3जी के 20 साल पूरे होने पर एपिक रील.. करण जौहर जानकर अच्छा लगा कि हम पहले के जैसे ही हैं… और ऐसे ही रहेंगे.”