IND vs SA : सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के चार स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल, नहीं जायेंगे दक्षिण अफ्रीका!
मुंबई – भारत को अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है लेकिन कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से इसमें देरी हो रही है. खबर है कि कम से कम चार खिलाड़ी चोटिल हैं और इन्हें ठीक होने में अभी वक्त लगेगा. इस वजह से ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शायद नहीं जा पाए.
चोटिल खिलाड़ियों में इशांत शर्मा (Ishant Sharma), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), अक्षर पटेल (Axar Patel) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम शामिल हैं. एक खबर के अनुसार इन चारों को पूरी तरह फिट होने में कुछ महीने लग सकते हैं. रवींद्र जडेजा और इशांत चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि जडेजा लिगामेंट टियर से जूझ रहे हैं. वहीं इशांत की अंगुली डिसलोकेट है. टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इशांत से ज्यादा रवींद्र जडेजा की चोट ज्यादा बुरी खबर है. इशांत के विकल्प के रूप में टीम इंडिया के पास खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन जडेजा के विकल्प की कमी है. क्योंकि बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज और बल्लेबाज अक्षर पटेल भी फिट नहीं हैं. वे स्ट्रेस फ्रेक्चर से परेशान हैं. इस वजह से सेलेक्टर्स के सामने अब दिक्कत यह है कि इन दोनों के विकल्प के रूप में कोई नहीं है.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आर अश्विन भारत के मुख्य स्पिनर होंगे. वैसे वहां पर दो स्पिनर्स की जगह तो बनती नहीं है लेकिन जडेजा और अक्षर बैट से भी बढ़िया योगदान देते हैं. जडेजा के लिगामेंट टियर को ठीक होने में महीनों लगेंगे. अगर उनकी सर्जरी हुई तो फिर वे आईपीएल के आसपास ही ठीक हो पाएंगे. अक्षर पटेल की बात की जाए तो उनकी शुरुआती जांच रिपोर्ट में कम से कम छह सप्ताह (डेढ़ महीना) ठीक होने में लगेंगे. इन दोनों के दक्षिण अफ्रीका जाने के बारे में सेलेक्टर्स मेडिकल टीम से सलाह-मशविरा के बाद ही फैसला करेंगे.
माना जा रहा है कि अक्षर और जडेजा दोनों के उपलब्ध नहीं होने पर शाहबाज नदीम और सौरभ कुमार में से किसी को चुना जा सकता है. सौरभ कुमार अभी इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर ही है.