x
भारत

CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, 14 में से 13 की मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व शीर्ष सैन्य अधिकारियों को लेकर जा रहा एक सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. इनमें सीडीएस समेत 6 शीर्ष अधिकारी थे. सूत्रों के हवाले से बताया है कि 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर ने सुलूर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी.

तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 6.30 बजे रक्षा मामले पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है. CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश पर TMC सांसद सुष्मिता देव ने कहा, ‘किन हालात में दुर्घटना हुई यह जानना ज़रुरी है ताकि भविष्य में फ़िर ऐसा न हो’ सुबह 9 बजे दिल्ली से निकले थे CDS रावत, दोपहर 12.20 पर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, आर्मी कैंप पहुंचने से 5 मिनट पहले हादसा हो गया.

हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की सूची भी सामने आई है. इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांसनायक विवेक कुमार, लांसनायक बी साईं तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे.

Back to top button