Close
भारत

सेना का Mil-17V5 क्रैश, धूं-धूंकर जलता दिखा चॉपर – Video

नई दिल्ली – तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे. अभी तक 4 लोंगों के शव को बरामद किया गया है. वहीं दो शव बरामद हुए हैं. वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.

धूं-धूंकर जलता दिखा चॉपर –

Back to top button