x
कोरोनाभारत

Corona Update: बीते 24 घंटो में 6,822 नए COVID19 मामले आये सामने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – देश में फ़िलहाल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर लगातार घटता दिखाई दे रहा है। अब भारत में COVID19 के सक्रीय मामलो में लगातार कमी हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,822 नए मामले सामने आए है, जो कि कल यानी 06 दिसंबर के आंकड़े के मुकाबले 17.8 फीसदी कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 6,822 नए कोरोनोवायरस संक्रमण दर्ज किए, जो 558 दिनों में सबसे कम है, देश के कुल सीओवीआईडी ​​​​-19 मामलों की संख्या 3,46,48,383 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 95,014 हो गए, जो 554 दिनों में सबसे कम है। 220 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,73,757 हो गई। नए कोरोनोवायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि लगातार 11 दिनों के लिए 10,000 से नीचे और लगातार 163 दिनों के लिए 50,000 से कम दर्ज की गई है।

देश में कोरोना के कुल 128.76 करोड़ टीके लगाए जा चुके है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.365 प्रतिशत है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। रोजाना संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत है जो कि पिछले 64 दिनों से 2 फीसदी से नीचे बना हुआ है। इसके अलावा साप्ताहिक संक्रमण दर 0.78 प्रतिशत है जो कि पिछले 23 दिनों से 1 फीसदी से नीचे है। देश में कोरोना के 64.94 करोड़ टेस्ट हो चुके है। वहीं राज्यों के इस महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 139 करोड़ (1,39,06,60,790) टीके भेजे जा चुके है।

मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्यों के पास अभी भी 20.13 करोड़ (20,13,38,526) टीके बचे हुए है। सरकार ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है, इसलिए राज्यों को वैक्सीनेशन अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान भी चलाया है।

Back to top button