Close
खेल

IPL 2024 Qualifier-1 : KKR से कौनसी टीम भिड़ेगी पहले क्वालीफायर में

नई दिल्ली – आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम लीग मैचों में है और प्लेऑफ के मैचों की तरफ बढ़ रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 18 मई को होने वाले मैच के नतीजे से प्लेऑफ की चौथी टीम का पता चलेगा. 19 अंक लेकर केकेआर ने पहले क्वालीफायर में अपनी जगह बना ली है. अब केकेकर से भिड़ने के लिए तीन टीमें रेस में हैं. आइए जानते हैं.

आरसीबी बनाम सीएसके रविवार को खेला जाने वाला मैच

आरसीबी बनाम सीएसके रविवार को खेला जाने वाला मैच नॉकआउट की तरह हो गया है. इस मुकाबले की विजेता टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनेगी. लेकिन अब आरसीबी बनाम सीएसके से ज्यादा नंबर दो की लड़ाई की बात होने लगी है. यह तय हो गया है कि कोलकाता नाइटराइडर्स पहले नंबर पर रहते हुए क्वालीफायर 1 खेलेगी. लेकिन दूसरे नंबर के लिए जंग तेज हो गई है. केकेआर से क्वालीफायर वन में चेन्नई या हैदराबाद में से कोई एक टीम भिड़ेगी.

चेन्नई सुपरकिंग्स के 13 मैचों

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के 13 मैचों में 14 अंक हैं. चेन्नई इस समय प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. सीएसके उस कंडीशन में टॉप 2 में फिनिश कर सकती है जब पंजाब किंग्स अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Surisers Hyderabad) को हरा दे. राजस्थान रॉयल्स को केकेआर मात दे दे और सीएसके अपने आखिरी मैच में आरसीबी को पराजित करे. ऐसी स्थिति में सीएसके के 14 मैचों में 16 अंक हो जाएंगे जबकि हैदराबाद के 15 अंक ही रह जाएंगे वहीं राजस्थान के 16 जबकि केकेआर के 21 अंक हो जाएंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस तरह नंबर-2 पर पहुंचने का मौका

आईपीएल के इस सीजन में अब तक भले ही प्लेऑफ के लिए चौथी टीम तय नहीं हो सकी है, लेकिन फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस रेस में सबसे आगे चल रही है.सीएसके को अपना आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ खेलना है जिसमें जीत हासिल करने के साथ सीएसके प्लेऑफ के लिए जहां क्वालीफाई कर जाएगी वहीं यदि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने आखिरी लीग मुकाबलों में हार का सामना करती है तो इस स्थिति में सीएसके को पहला क्वालीफायर खेलने का मौका मिल जाएगा.

Back to top button