Close
खेल

IPL 2022 : इन तीन भारतीयों की बोली लगना है मुश्किल

नई दिल्ली – IPL 2022 के लिए रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है। सभी पुरानी 8 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों के नाम बताए, वहीं दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद 25 दिसंबर तक चुने तीन-तीन खिलाड़ियों के नाम जारी करेंगे। इसके बाद सबकी नजर होगी नीलामी को लेकर जो दिसंबर के आखिरी हफ्ते या फिर जनवरी के शुरूआती हफ्ते में हो सकती है।

कई बड़े खिलाड़ी रिलीज हुए हैं, जिनकी बोली देखना बेहद दिलचस्प रहेगा। किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, फाफ डू प्लेसिस, डेविड वार्नर जैसे कई नाम हैं जो नीलामी को रोमांचक बनाएंगे। लेकिन इस बीच तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं जिनकी बोली लगना बेहद मुश्किल है। उनका करियर भी लगभग खत्म हो चुका दिख रहा है।

करुण नायर – टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर का भी आईपीएल करियर अंधेरे की ओर है। रिकाॅर्ड भी उनका साथ नहीं देते है। आईपीएल 2021 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उनको उनके बेस प्राइस 50 लाख के साथ अपने साथ जोड़ा था, लेकिन टीम में दिग्गजों की माैजूदगी से नायर को प्लेइंग इलेवन में माैका नहीं मिल पाया। जिस तरह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर छाप नहीं छोड़ सका, उसी तरह आईपीएल में भी वह अधिक कमाल करते नहीं दिखे। आईपीएल 2020 में उन्होंने 4 मैच खेले, लेकिन 16 रन ही बना सके।

हरभजन सिंह – दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रिलीज कर दिया है। केकेआर ने आईपीएल 2021 के लिए हरभजन को 2 करोड़ के साथ उनके बेस प्राइस के आधार पर खरीदा था, लेकिन अब लग रहा है कि 41 साल के हो चुके हरभजन का आईपीएल करियर खत्म हो चुका है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी 2016 से छोड़ दिया था। अब जब आईपीएल 2022 के लिए नीलामी होगी तो शायद ही उनका नाम लिस्ट में दिखे।

सचिन बेबी – भारतीय क्रिकेटर सचिन बेबी का भी आईपीएल करियर लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। सचिन बेबी को आईपीएल 2021 में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने 20 लाख रूपए में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन आईपीएल 2022 के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया। सचिन को सिर्फ एक ही मैच खेलने का माैका मिला, जिसमें वह 7 रन ही बना सके। सचिन ने 3 सीजन बाद वापसी की थी, लेकिन उन्हें खेलने के माैके नहीं मिले। सचिन ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद वह 2016, 2019 में ही खेलते नजर आए। उन्होंने 19 मैचों में सिर्फ 33 रन बनाए हैं।

Back to top button