भारत
BREAKING : संसद के कमरा संख्या 59 में लगी आग
नई दिल्ली – संसद का शीतकालीन सत्र का आज (01 दिसंबर) तीसरा दिन है। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन संसद के कमरा संख्या 59 में अचानक से आग लग गई।
Delhi | A fire broke out in Room number 59 of Parliament at 0800 hours today, fire under control now, say Fire Department
— ANI (@ANI) December 1, 2021
न्यूज़ एजेंसी की खबर के मुताबिक, ये आग सुबह आठ बजे लगी थी। हालांकि किसी के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। वहीं, आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में कर लिया गया।