x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Spider-Man No Way Home : भारत में अमेरिका से एक दिन पहले रिलीज होगी स्पाइडरमैन, इस दिन मिलेगी देखने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन: नो वे होम (Spider Man: No Way Home) का इंतजार इंडियन फैन्स ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद फैन्स लंबे समय से कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो फिल्म अमेरिका से एक दिन पहले इंडिया में रिलीज होगी। बता दें कि अमेरिका में फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज होगी वहीं, इंडिया में ये फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। सोनी पिक्चर्स इंडिया ने ट्वीट कर बताया- हमारे पास मार्वल और स्पाइडर मैन के सभी फैन्स के लिए दिलचस्प खबर है। हमारा पसंदीदा सुपरहीरो भारत में अमेरिका से एक दिन पहले झूला झूलेगा। स्पाइडर मैन : नो वे होम हिंदी, अग्रेंजी, तेलुगु और तमिल भाषा में 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में स्पाइडर मैन का रोल टॉम हॉलैंड (Tom Holland) प्ले कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर जॉन वाट्स है।

स्पाइडर- मैन फ्रेंचाइजी की नई इंस्टॉलमेंट वहीं से शुरू होगी, जहां से पिछली ‘स्पाइडर -मैन: फार फ्रॉम होम’ ने छोड़ा था. फिल्म में स्पाइडर -मैन की पहचान सबके सामने आ जाती है और पीटर डॉक्टर स्ट्रेंज से मदद मांगता है. जब कोई जादू गलत हो जाता है तो दूसरी दुनिया के खतरनाक दुश्मन आने लगते हैं. जिससे पीटर को पता चलता है कि स्पाइडर मैन होने का वास्तव में क्या मतलब है. इसमें पिछली स्पाइडर मैन फ्रेंचाइजी के सभी खलनायक शामिल हैं जिसमें 2002 के स्पाइडर मैन से विलेन डैफो की ग्रीन गोब्लिन भी शामिल है.

View this post on Instagram

A post shared by Tom Holland (@tomholland2013)

फिल्म में पुराने सभी विलेन की वापसी हो रही है। ऐसे में इसे लेकर दर्शकों में कुछ ज्यादा ही क्रेज देखने को मिल रहा है। टॉम हॉलैंड की इस फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच भी नजर आने वाले हैं। जहां टॉम हॉलैंड पीटर पार्कर स्पाइडरमैन के रोल में हैं, वहीं बेनेडिक्ट, डॉ स्ट्रेंज भी लीड रोल में दिखेगे। ट्रेलर में दिखाया गया था कि पूरी दुनिया को पता चल जाता है कि पीटर पार्कर ही स्पाइडरमैन है, इसके बाद पीटर, डॉ स्ट्रेंज के पास जाता है, लेकिन वहां पीटर पार्कर के दुश्मन सामने आ जाते हैं।

Back to top button