x
खेल

IPL 2022 : धोनी, कोहली से रोहित तक…रिटेंशन के लिए इन खिलाड़ियों का नाम हुआ फाइनल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को अपने 4-4 खिलाड़ी रिटेन करने का विकल्‍प दिया गया है, जिसकी आखिरी तारीख 30 नवंबर है. 30 नवंबर दोपहर 12 बजे तक फ्रेंचाइजियों को बताना होगा कि वे अपने किस खिलाड़ी को रिटेन कर रही है. कोई भी फ्रेंचाइजी ज्‍यादा से ज्‍यादा 4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है.

एक खबर के अनुसार एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और ग्‍लेन मैक्‍सवेल वें कुछ नाम हैं, जिन्‍हें फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किया है.

रिटेन किये गए खिलाड़ियों के नाम –
– चेन्नई सुपर किंग्स- रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली

– कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नरेन, आंद्रे रसल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर

– सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमनसन

– मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह

– रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल

– दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत, पृथ्वी साव, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्त्जे

– राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन

इन पॉइंट्स को समझे –
– अगर फ्रैंचाइजी 4 खिलाड़ियों को रीटेन करते हैं तो उनके पर्स से 42 करोड़ रुपये कट जाएंगे। अगर वे तीन खिलाड़ियों को रीटेन करते हैं तो उनके पर्स से 33 करोड़ रुपये कटेंगे। वहीं दो खिलाड़ियों को रीटेन करने पर 24 करोड़ और एक खिलाड़ी को रीटेन करने पर उनके पर्स से 14 करोड़ रुपये कटेंगे।

– अनकैप्टड खिलाड़ी को रीटेन करने पर चार करोड़ रुपये कटेंगे।

– हर टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों (अधिकतम तीन भारतीय, अधिकतम 2 विदेशी और अधिकतम दो अनकैप्टड भारतीय) को रीटेन कर सकती है।

– नई टीमें अधिकतम तीन खिलाड़ी (अधिकतम दो भारतीय, अधिकतम एक विदेशी और अधिकमत एक अनकैप्टड भारतीय) को चुन सकती हैं। लेकिन रीटेंशन पिक पूरे होने के बाद।

– अधिक कोई टीम किसी खिलाड़ी को रीटेंशन स्लैब से अधिक पैसा देती है तो, उसके पर्स से अधिक पैसा काटा जाएगा।

अहमदाबाद से खेल सकते हैं हार्दिक और क्रुणाल पंड्या –
बीते दिनों खबर आई थी कि पंड्या ब्रदर्स हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बजाय किसी और फ्रेंचाइजी से खेलते नजर आ सकते हैं. दोनों ही पिछले सीजन फ्लॉप रहे थे और हार्दिक तो पूरी तरह से फिट भी नजर नहीं आ रहे. वो काफी समय से आईपीएल में गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पंड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद के लिए खेल सकते हैं.

Back to top button