x
भारत

AAI में युवाओ के लिए निकली अप्रेंटिस की बंपर भर्ती, आज आवेदन का आखरी दिन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए AAI सुनेहरा मौका लाया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा अप्रेंटिस के कई पदों को वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर यानी आज बंद होने वाली है। युवाओ को आवेदन करने का यह आखिरी मौका है। ऐसे में अब तक जो उम्मीदवर इस बाबत आवेदन नहीं कर पाए है वे जल्द से जल्द अधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 90 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा/मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 नवंबर 2021 से शुरू है। आवेदन ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई है। ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन अच्छे से देख लें।

योग्यता :
कुछ पदों पर ITI का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जबकि अन्य पदों पर संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। यदि आपके पास वोकेशनल में सर्टिफिकेट कोर्स किया है तो आप ITI ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन कर सकते है। आयोजित होने वाली चयन परीक्षा में प्राप्त होने वाले अंकों के प्रतिशत के आधार पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन होगा।

कैसे करें आवेदन :

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा।
  • यहां कैरियर के लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने अप्रेंटिस 2021 के मद्देनजर एक लिंक दिखाई देगा।
  • इसपर क्लिक करें और अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें।

सभी चरणों में से पास होने के बाद उमीदवार की नोटिस के मुताबिक ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग मुंबई, औरंगाबाद, भोपाल, भुज, दीव, जलगांव, जामनगर, नागपुर, सूरत एयरपोर्ट्स पर होगी। जबकि ITI अप्रेंटिस मुंबई, जुहू, भावनगर, वडोदरा, औरंगाबाद, भोपाल, दीव और कांडला एयरपोर्ट पर होगी। जबकि डिप्लोमा अप्रेंटिस मुंबई, सूरत, भावनगर, वडोदरा, औरंगाबाद, पुणे, गोवा, जामनगर कांडला, दीव, गोंदिया, जलगांव, सोलापुर, केशोड और नागपुर एयरपोर्ट्स पर होगी।

Back to top button