मुंबई – बॉलीवुड हस्तियों की ज़िंदगी सुर्ख़ियों में रहती है. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अक्सर लाइमलाइट के बीच होती है. इन फिल्मी सेलेब्स को हर दिन नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. आम आदमी उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. उन्हें अपने चाहने वालों का दिल भी रखना है और भगदड़ से भी बचना है. इन सेलेब्स की कई प्रोफेशनल मीटिंग होती है, कई इनफॉर्मल पार्टी होती है. इनके हिस्से ब्रांड इंडोर्समेंट भी होते हैं.
ऐसे में हर फिल्म स्टार अपने साथ एक मैनेजर को रखता है जो उनकी लाइफ को आसान बनाने की कोशिश में लगे होते हैं. फ़िल्मी एक्टर और एक्ट्रेस के मैनेजर देखा जाए तो उनकी लाइफ को ही मैनेज करते हैं. कई बॉलीवुड मैनेजर्स सुर्ख़ियों में भी रहे हैं. आज हम आपको हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा की मैनेजर से मिलवाएंगे जो बेइंतेहा खूबसूरत भी हैं.
बताया जाता है कि अनुष्का शर्मा की मैनेजर का नाम रितिका नागपाल हैं और वो एक्ट्रेस की लाइफ को बखूबी मैनेज करती हैं. रितिका खुद भी बेहद हॉट हैं और खुद को एकदम मेंटेन रखती हैं. अनुष्का को रितिका ना केवल प्रोफेशनली गाइड करती हैं, बल्कि पर्सनल फैसलों से जुड़ी सलाह भी देती हैं. कथित तौर पर रितिका अनुष्का शर्मा के सभी व्यापारिक डील्स को भी संभालती हैं. रितिका बॉलीवुड सेलिब्रिटी मैनेजर के हवाले से जानी पहचानी शख्सियत है. उन्हें लाखों में सैलरी मिलती है.