x
ट्रेंडिंगभारत

Reliance Jio यूजर्स को झटका, 480 रुपये तक महंगे हुए जिओ प्लान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (वीआई) ने हाल में अपने रिचार्ज प्लान्स में 500 रुपये तक की बढ़ोतरी कर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। Jio ने रविवार को अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। जियो ने अपने कुछ पॉपुलर प्लान्स में 480 रुपये तक की बढ़ोतरी कर ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। नई कीमतें 1 दिसंबर से लागू होंगी। तो चलिए देखते हैं कि अब ग्राहकों को किस प्लान पर कितना अधिक खर्च करना पड़ेगा…

वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के बाद अब मुकेश अंबानी की Reliance Jio ने भी अपने यूजर्स को करारा झटका देते हुए अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं और अब नए रेट वाले प्लान्स 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। यानी अगर आप पुरानी कीमत में सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो पुरानी कीमत में रीचार्ज (30 नवंबर तक) कर फायदा उठा सकते हैं।

सबसे पहले सबसे सस्ते प्लान से शुरुआत करते हैं, 75 रुपये वाले Jio Plan के लिए अब यूजर्स को 91 रुपये खर्च करने होंगे। अनलिमिटेड प्लान्स की बात करें तो 129 रुपये वाले प्लान के लिए अब 155 रुपये, 149 रुपये वाले प्लान के लिए 179 रुपये, 199 रुपये वाले प्लान के लिए 239 रुपये, 249 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 399 रुपये वाले प्लान के लिए 479 रुपये, 444 रुपये वाले प्लान के लिए अब 533 रुपये खर्च करने होंगे।

84 दिनों की वैलिडिटी वाला 329 रुपये का पैक, 1 दिसंबर से ग्राहकों को 395 रुपये में मिलेगा। प्लान में कुल 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और कुल 1000 एसएमएस मिलेंगे। 84 दिनों की वैलिडिटी वाला 555 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 719 रुपये का हो गया है। इस प्लान ग्राहकों को डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। 84 दिनों की वैलिडिटी वाला 599 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 719 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों के लिए डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।

1299 रुपये वाले प्लान के लिए 1559 रुपये और 2399 रुपये वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 2879 रुपये का खर्च आएगा यानी इस वार्षिक प्लान के लिए पूरे 480 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। जबकि 51 रुपये वाले Jio Data Voucher के लिए अब यूजर्स को 61 रुपये, 101 रुपये वाले प्लान के लिए 121 रुपये तो वहीं 251 रुपये वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 301 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Back to top button