Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Runway 34 होगा अजय देवगन-अमिताभ बच्चन की May Day का नया नाम

मुंबई – अमिताभ बच्चन अजय देवगन की फिल्म मे डे में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए अजय देवगन डायरेक्शन में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। मेडे का नाम बदलकर रनवे 34 कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी घोषणा की है।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘मेडे अब 34 रनवे है। अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें और कसकर बैठ जाएं। सच्ची घटनाओं पर आधारित रनवे 34 29 अप्रैल 2022 को लैंड कर रही है।’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अजय देवगन, कैरीमिनाटी, बोमन ईरानी और रकुलप्रीत सिंह अहम रोल में हैं।

बॉलीवुड रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की ये फिल्म जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान के 2015 में हुई घटना से से प्रेरित है। मंगलवार 18, अगस्त 2015 को सुबह फ्लाइट 9W 555 में 141 यात्री और क्रू के 8 सदस्य सवार थे। कोच्ची में खराब विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट लैंड नहीं हो पा रही थी। विमान को फिर त्रिवेंद्रम ले जाया गया। तीन तीन असफल प्रयासों के बाद, विमान केवल 250 किलो ईंधन के साथ त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर उतरा गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन पायलट का रोल निभाएंगे। वहीं, रकुल प्रीत सिंह भी पायलट का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के जरिए पॉपुलर यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरीमिनाटी भी डेब्यू करने जा रहे हैं।

Back to top button